बेगूसराय में डूबने से छात्र की मौत: गंगा नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

बेगूसराय में गंगा नदी के पानी में डूबने से एक इंटर के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा तीन की है। मृतक छात्र की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर के रहने वाले स्वर्गीय जितेंद्र राय के पुत्र गुलशन कुमार (22) के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक इंटर का छात्र था और ननिहाल में रहकर ही पढ़ाई करता था। परिजनों ने बताया कि गुलशन कुमार आज दोपहर में पशु चारा लाने के लिए गंगा नदी पार कर गया था। पशु चारा लेकर जब नदी पार कर रहा था इस दौरान तेज धार में बह गया। वहां पर मौजूद लोगों ने काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धार रहने के कारण वह अधिक पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने गंगा नदी के पानी में तकरीबन 2 घंटे तक खोजबीन किया तब जाकर गुलशन कुमार का शव बरामद किया निकल रहा है। वही इस घटना की सूचना बछवारा थाना पुलिस को लगी। मौके पर बछबड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही बछवारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि गंगा नदी में डूबने से छात्र की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुलशन कुमार इंटर का छात्र था।