बेगूसराय में STF जवानों को अपराधी समझकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा, भीड़ से जान बचाकर ले गयी पुलिस

गढ़पुरा। सकरा गांव वार्ड नौ में गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एसटीएफ जवान को अपराधी समझकर लोग टूट पड़े।
बताया जाता है कि बाइक पर सिविल ड्रेस में एसटीएफ के जवान नयाटोला मोहनपुर निवासी रुपेश कुमार और बिदुपुर वैशाली के रहने वाले सुबोध कुमार सकरा गांव में अपराधी की टोह लेने पहुंचे थे।
इसी क्रम में स्थानीय ग्रामीणों को इन दोनों पर संदेह हुआ। ये दोनों जवान जिस बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे उसमें नंबर प्लेट भी नहीं था। ऐसे में लोगों का शक और बढ़ता चला गया। जब बाइक की डिक्की खोली गई तो उसमें दो पिस्टल भी मिले जो सरकारी थे।
स्थिति इतनी खराब हो गई कि अगर स्थानीय गांव के कुछ प्रबुद्ध लोग सहयोग नहीं करते तो इन दोनों को जान का खतरा भी हो सकता था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस सकरा गांव पहुंची और दोनों जवानों को अपने साथ थाना ले गई।
थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि एक तो सीमित संख्या में जाना नहीं चाहिए और दूसरा स्थानीय थाने को इसकी सूचना होनी चाहिए थी जो नहीं दी गई। ऐसे में कुछ भी हो सकता था।