Patna: डेढ़ करोड़ कैश लेकर फरार ड्राइवर की खोज में पुलिस की छापेमारी तेज, कंपनी के मैनेजर ने दर्ज कराया मामला

Patna: आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली क्षेत्र में सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में रुपये जमा करने वाली सिक्योर वैल्यू इंडिया कंपनी के कैश वैन चालक सूरज कुमार के खिलाफ कंपनी के प्रबंधक चंदन कुमार ने एक करोड़ 47 लाख 13 हजार 600 रुपये गबन कर फरार होने की प्राथमिकी करायी है।
जहानाबाद स्थित घोसी थाना क्षेत्र के दौलतपुर स्थित घर में छापेमारी करने गयी पुलिस को चालक नहीं मिला, उसके स्वजनों से पूछताछ की जा रही है।
सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने मंगलवार को बताया कि फरार कैश वैन चालक के मिलने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। वैज्ञानिक पद्धति से मोबाइल की जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार पुलिस बल के साथ गायघाट के डंका इमली से लेकर एनएमसीएच मार्ग में नशा मुक्ति केंद्र के समीप मिले कैश वैन वाले स्थान में खोजबीन करते रहे।
वहीं, जहां पर कैश वैन खड़ी मिली, वहां पर कोई सीसीटीवी न होने से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। कंपनी के मैनेजर चंदन कुमार ने आलमगंज थाना में प्राथमिकी में बताया कि कैश वैन संख्या बीआर 25 जीए-1903 से लगभग दस बजे चालक सूरज, कस्टोडियन सोनू व दिलीप कुमार, आडिटर अमरीश कुमार सिंह तथा गनमैन सुभाष यादव एटीएम में रुपये निकालने और डालने के लिए शाखा से निकले थे।
लगभग चार बजे सूचना मिली कि गायघाट डंका इमली के पास से कैश वैन व चालक गायब है। प्रबंधक ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो वैन पर सवार अपने कर्मियों से पूछताछ की।
कर्मियों ने बताया कि गायघाट आईसीआईसीआई की शाखा की सीडीएम मशीन से रुपये निकालने के लिए वैन को चालक के भरोसे छोड़कर सीडीएम में चले गए।
लगभग 45 मिनट बाद लौटे तो देखा कि कैश वैन लेकर चालक गायब था। आसपास पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला।
प्रबंधक के अनुसार, कैश वैन में लोडिंग के लिए दो एटीएम का कैश 24 लाख व 16 लाख तथा तीन सीडीएम मशीन से निकाले 34,02,700,41,86,400 व 31,24,500 रुपये थे।
प्रबंधक के अनुसार, कुल रकम एक करोड़ सैंतालीस लाख तेरह हजार छह सौ रुपये थी। प्रबंधक ने प्राथमिकी में विश्वास जताते हुए बताया है कि कैश वैन चालक गबन करने की नीयत से रुपये सहित कैश वैन लेकर फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद आलमगंज पुलिस कैश वैन जब्त कर थाना ले आई।