Begusarai News: बाइक लूट के दौरान हुई थी युवक की हत्या: पुलिस ने किया टीम का गठन, गुजरात से कुछ दिन पहले आया था घर, नई गाड़ी खरीदी थी

बेगूसराय में रविवार को मेला देखने जा रहे बाइक सवार दो भाइयों के साथ लूटपाट की घटना घटी थी। इसमें एक भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए टीम गठित किया है। संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में SP योगेंद्र कुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। इसमें अंचल निरीक्षक तेघड़ा पुनि राजीव लाल, एसआई अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाड़ा, एसआई अरविंद कुमार सुमन, बछवाड़ा थाना, सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना और जिला आसूचना इकाई को भी शामिल किया गया है।
कुछ दिन पहले ही बिहार आया था युवक
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि युवक की हत्या मामले में पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी है। फिलहाल परिजन भी किसी प्रकार की जानकारी देने से कतरा रहे हैं। बताया जाता है कि युवक गुजरात में ठेकेदारी का काम करता था। हाल फिलहाल में ही वह कुछ दिनों पहले घर आया था और नई पल्सर बाइक खरीदी थी। उसी पल्सर बाइक से भाई के साथ मेला देखने जाने के दौरान यह वारदात हुई है। बदमाशों के लूट का विरोध करने के बाद दोनों भाइयों के और बदमाश के बीच झड़प भी हुई। इस घटना में उसका छोटा भाई भी जख्मी हुआ है।
बता दें कि रविवार को ही बदमाशों ने बाइक छीनने के दौरान पिस्टल से फायरिंग की जिसमें एक भाई 24 साल के शिवम कुमार को चार से पांच गोलियां लगी थी। आनन-फानन में छोटे भाई शुभम कुमार ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शिवम को घायल अवस्था में इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की थी। वहीं छोटा भाई 21 साल का शुभम कुमार बच गया। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज का अवलोकन कर अपराधियों की पहचान की जा रही। साथ ही पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जायेगा।