'मैं जा रहा हूं'... कॉल करके बोला फिर की खुदकुशी: पटना में नीट के छात्र ने मरने से पहले की घरवालों से बात, वीडियो भी भेजा

neet student commits suicide in
Publish : 16-04-2023 7:59 PM Updated : 16-04-2023 7:59 PM
Views : 373

पटना में नीट की तैयारी कर रहे सारण के एक स्टूडेंट ने रविवार को सुसाइड कर लिया। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर आहरा की है, जहां एक घर में उसका शव पंखे से लटका मिला।

 

सुसाइड से पहले उसने अपने घर पर कॉल किया और मन न लगने की बात कही। स्टूडेंट ने अपने पिता को कॉल पर कहा- मै जा रहा हूं। इसके बाद उसने अपने घर के जरूरी समान की वीडियो बनाई और उसे अपनी मां के मोबाइल पर भेज दिया।

 

घर पर पहले ही दिया था संकेत

20 साल के मृतक स्टूडेंट की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत सबलपुर निवासी अंकित राज के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में अंकित के पिता और बहन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गांधी मैदान थाना की पुलिस की मौजूदगी में अंकित के कमरे में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ा। जब उन्होंने कमरे के अंदर का नजारा देखा तो अंकित के पिता वहीं पर बेहोश होकर गिर गए। अंकित राज का शव पंखे से रस्सी से लटका मिला।

 

मौत से पहले मां को भेजा था वीडियो

अंकित के पिता श्रीराम शर्मा ने कहा कि बेटे ने उनको फोन करके बताया कि मन नहीं लग रहा। पिता बोले कि मां से बात कर लो। अंकित को कल आने के लिए भी कहा। बेटे ने बाद में कहा कि सामान यहां-वहां रखा है और हम जा रहे हैं। उधर, युवक की चचेरी बहन निधि ने कहा कि आज सुबह अंकित ने अपने घर पर कॉल करके बताया कि उसका मन नहीं लग रहा है। थोड़ी देर बाद अपनी मां के मोबाइल पर एक वीडियो भेज कर अपने कमरे में रखे पैसे और सामानों की जानकारी देते हुए बताया कि वह जा रहा है।

 

जमीन बेचकर कोचिंग सेंटर में कराया था दाखिला

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अंकित के परिजन बताते हैं कि 10 तारीख को ही वह अपने दोस्त के कमरे में रहने आया था। युवक के पिता ने अपनी जमीन बेचकर बेटे का दाखिला 5 अप्रैल को नीट की तैयारी कराने वाले कोचिंग में करवाया था। फिलहाल, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि गांधी मैदान थाना की पुलिस ने इस पूरे मामले के अनुसंधान के लिए घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया है ।

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    25-05-2023 10:37 AM
    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    24-05-2023 7:09 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    24-05-2023 7:05 PM
    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    21-05-2023 8:18 PM