Begusarai News: नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत: बेगूसराय में दोस्तों के संग नदी में नहाने गया था, ग्रामीणों ने तीन की बचाई जान

minor died in begusarai
Publish : 07-05-2023 8:09 PM Updated : 07-05-2023 8:09 PM
Views : 264

Begusarai News: बेगूसराय में नदी नहाने गए एक किशोर की गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के डीहपर पंचायत के मुजफ्फरा गांव की है। जहां किशोर अपने दोस्तों के संग बूढ़ी गंडक नदी घाट पर स्नान करने गई थी। मृतक किशोर की पहचान वार्ड 8 निवासी दयानन्द शर्मा के पुत्र करण कुमार ( 13 ) के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि करण अपने तीन अन्य साथियों के साथ मुज़फ्फरा ईमली घाट के बूढी गंडक नदी में स्नान करने गया था ।

 

यहां गहरे पानी में पैर फिसलने से उसकी डूबने से मौत हुई । इस दौरान उसके तीन अन्य दोस्त भी पानी मे डूब रहे थे पर उन सभी को स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया । स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन मे करण को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक के गोतिया में आज ही शादी समारोह है।

 

यहां जानकारी पाते ही खुशी गम में तब्दील हो गई। घटना की जानकारी पाकर वीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया राजीव कुमार ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल 3 हजार की राशि मुहैया कराया।

 

दूसरी तरफ जिला पार्षद शिल्पी कुमारी, सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार, वार्ड सदस्य रतन शर्मा, विजय चौधरी ,सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ जयसवाल आदि लोगों ने अंचलाधिकारी से आपदा के तहत पीड़ित परिवार के लिए सहायता की मांग की ।

    Begusarai News: बेगूसराय में छात्रा ने की खुदकुशी: पॉलिटेक्निक की तैयारी कर

    Begusarai News: बेगूसराय में छात्रा ने की खुदकुशी: पॉलिटेक्निक की तैयारी कर

    04-10-2023 5:47 PM
    Begusarai News: पति की मौत के महज आठ घंटे बाद पत्नी ने

    Begusarai News: पति की मौत के महज आठ घंटे बाद पत्नी ने

    04-10-2023 5:40 PM
    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    20-09-2023 6:42 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    18-09-2023 6:39 PM