मक्का खेत से अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव बरामद: रात से ही घर वापस नहीं लौटा था, परिजन कर रहे थे खोजबीन

बेगूसराय में शनिवार की शाम मक्के के खेत में अर्धनग्न अवस्था में इंटर के छात्र का शव बरामद किया गया है। युवक का शव बरामद होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चमनटोल बहियार की है।
मृतक युवक की पहचान मालहीपुर गांव निवासी प्रकाश ठाकुर के पुत्र साजन कुमार ( 18 ) के रूप में हुई है। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
युवक की हत्या कर खेत में शव को फेंका
शव को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसके गले में फसरी लगा कर और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर खेत में फेंक दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक शुक्रवार की रात से ही अपने घर से लापता था। परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी । वहीं शनिवार की शाम में मकई खेत में पानी पटवन के लिए पहुंचे लोगों की नजर जब युवक की लाश पर पर ही तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । सब्दलपुर पंचायत के मुखिया की ओर से मल्हीपुर के एक युवक के लापता होने की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष द्वारा युवक का फोटो मुखिया के फोन पर भेजा गया तो मुखिया ने युवक की पहचान की है। फिलहाल युवक की हत्या किसने और किन कारणों से की है इसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है ।
देर रात तक टूर्नामेंट में दिखा था युवक
युवक शुक्रवार को अंबेडकर जयंती समारोह के आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को भाग लेता हुआ देखा था। इतना ही नहीं क्षेत्र में आयोजित नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी युवक को दर्शक के रूप में देर रात तक लोगों ने ग्राउंड में देखा था। वहीं घटना की जानकारी पाकर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।