Bihar News: मां के ऑपरेशन के दौरान कंपाउंडर से हुआ प्रेम, शादी होने के बाद युवक हुआ फरार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले से प्रेम प्रसंग और फिर विवाह का अनोखा मामला सामने आया है। प्रेमी की प्रेमिका के साथ शादी करवा दी गई। विवाह के कुछ ही घंटों बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़कर भाग गया। युवती के परिजन दूल्हे को ढूंढ रहे हैं। आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला क्या है।
शादी के बाद युवती के परिजन विदाई की तैयारियों में जुटे हुए थे। वहीं दूसरी तरफ दूल्हा मौका देख कर फरार हो गया। सकरा थाना क्षेत्र के गांव का यह पूरा मामला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 6 महीने से दोनों (युवक-युवती) के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों में बातचीत और मुलाकात का सिलसिला जारी था। प्रेम प्रसंग मामले की दोनों के परिजनों को जानकारी नहीं थी।
29 मार्च (बुधवार) को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। ग्रामीणों ने दोनों को बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। आस पास के लोगों को जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के सामने दोनों ने आपस में प्यार करने की बात कही। गांव वालों ने लड़के से शादी के लिए कहा, वहीं ग्रामीणों ने कहा कि शादी नहीं करने पर केस दर्ज करवाएंगे। ग्रामीणों की बात सुनकर युवक शादी के लिए राज़ी हो गया। ग्रामीणों ने शादी करवाई लेकिन कुछ घंटे बाद दूल्हा फरार हो गया।
युवती ने बताया कि युवक का नाम गोलु है, वह समस्तीपुर का निवासी है। मां के ऑपरेशन के दौरान कुछ महीने पहले अस्पताल में युवक से मुलाकात हुई। युवक वहां कंपाउंडर था, मां के इलाज के दौरान युवक से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे बात प्रेम में बदल गई। फोन पर बातचीत हुई, युवक चोरी छिपे मिलने के लिए घर पर आने लगा। इस बार गोलू मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करवा दी, लेकिन गोलु छोड़ कर फरार हो गया।