Instagram के ज़रिए शुरू हुई प्रेम कहानी, प्रेमिका को परीक्षा दिलाने आया प्रेमी, पहुंच गया अस्पताल

Love Affair: भोजपुर जिले के जगजीवन कॉलेज, चंदवा मोड़ (नवादा थाना क्षेत्र) के पास बुधवार की सुबह प्रेमिका के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। लात-घुसे और बेल्ट से पीटने की वजह से प्रेमी बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
Love Affair: युवती को नहीं था रिश्ता मंज़ूर, मंगेतर के भाई को भेजा ऑडियो क्लिप और कर दिया कांड
घटना की जानकारी मिलने पर नवादा पुलिस मौके पर पहुंची, ज़ख्मी युवक को इलाद के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इंस्टाग्राम के ज़रिए युवक और युवती संपर्क में आए थे। धीरे-धीरे दोनों का इश्क परवान चढ़ता गया।
प्रेमी युवक रंजीत कुमार (19 वर्ष) करबीगहिया गांव, जक्कनपुर थाना क्षेत्र (पटना) का निवासी है। स्व.हुलास राय के बेटे रंजीत कुमार की मानें तो करीब एक साल पहले उसकी दोस्ती चंदवा की रहने वाली योग्यता (माही) से हुई थी। इसके बाद बातों का सिलसिला शुरू हुआ। धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ा, कुछ महीने के बाद युवती घर से भाग गई और पटना में प्रेमी के घर पहुंच गई।
रंजीत ने बताया कि उस वक्त वह लड़की को उसके घर वापस भेज दिया था। दो महीने पहले फिर से वह पटना उसके घर पहुंच गई। इसके बाद उसने पटना के दोनों ने पटना के एक मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद वह अपने पति के घर पर ही रह रही थी। बुधवार के दिन सुबह में वह अपनी पत्नी (प्रेमिका) को BA पार्ट 2 का परीक्षा दिलाने जगजीवन कॉलेज (चंदवा) पहुंचा था।
परीक्षा दिलाने पहुंचने के बाद प्रेमिका के पिता और भाई ने युवक पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद नवादा थाना पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। दूध का कारोबार करने वाले प्रेमी युवक रंजीत ने अपनी प्रेमिका के पिता और भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।