पटना में गंगा पथ पर हाई स्पीड कार का कहर: बाइक साइड कर फोन पर बात कर रहे LIC एजेंट को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

lic agent who was talking
Publish : 23-03-2023 8:29 PM Updated : 23-03-2023 8:29 PM
Views : 137

पटना के गंगा पथ पर गुरुवार को एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ। गलत दिशा में चलाई जा रही हाई स्पीड कार ने एक बाइक सवार को ऐसी टक्कर मारी कि उस पर बैठा युवक रोड से दूर खेत में जा गिरा। उसका सिर फट गया। शरीर पर भी काफी चोट आई। टक्कर इतना भयानक था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार ड्राइवर की लापरवाही से हुए इस एक्सीडेंट के बाद गंगा पथ पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने ही खेत से युवक की लाश को रोड पर लाकर रखा। मौके मौजूद लोगों की मानें तो कार में दो लोग सवार थे। एक युवक कार से उतर कर भाग गया। जबकि, दूसरे युवक को भीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की।

 

हाजीपुर का रहने वाला था विनोद

गंगा पथ के जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वो LCT घाट के नजदीक है। इस कारण पाटिलपुत्रा और गांधी मैदान ट्रैफिक थाने की पुलिस लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची। सबसे पहले जिस युवक की मौत कार की टक्कर से हुई उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिर लोगों की भीड़ में से पकड़े गए युवक और उसकी कार को अपने कब्जे में लिया। दोनों को गांधी मैदान ट्रैफिक थाने ले जाया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जिस युवक की मौत हुई, उसकी पहचान हो गई है। युवक का नाम विनोद कुमार था। वो LIC का एजेंट था और हाजीपुर का रहने वाला था। विनोद गांधी मैदान की तरफ से दीघा की ओर जाने वाले लेन में बाइक साइड कर मोबाइल पर बात कर रहा था। जबकि, कार दीघा से गांधी मैदान की तरफ जा रही थी। मगर, वो अपने लेन में नहीं थी। गलत लेन में कार चल रही थी, वो भी हाई स्पीड में। कार ड्राइवर की लापरवाही से यह रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गंगा पथ पर लगे CCTV को खंगाला जा रहा है।

    Begusarai News: बेगूसराय में छात्रा ने की खुदकुशी: पॉलिटेक्निक की तैयारी कर

    Begusarai News: बेगूसराय में छात्रा ने की खुदकुशी: पॉलिटेक्निक की तैयारी कर

    04-10-2023 5:47 PM
    Begusarai News: पति की मौत के महज आठ घंटे बाद पत्नी ने

    Begusarai News: पति की मौत के महज आठ घंटे बाद पत्नी ने

    04-10-2023 5:40 PM
    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    20-09-2023 6:42 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    18-09-2023 6:39 PM