छौड़ाही में जान बचाने की कोशिश में बोलेरो से कूदे बाराती की पोल से टकराकर मौत

ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव से समस्तीपुर की ओर बारात जा रही बारातियों से भरी एक बोलेरो असंतुलित होकर सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक शख्स की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बोलेरो में सवार 6 बाराती मामूली रूप से चोटिल होकर बाल-बाल बच गए। घटना के बाद देर रात मृतक का शव जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान शाहपुर गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी मरहूम अब्दुल गफूर का 36 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अबू कलाम के रूप में हुई है। रविवार को गांव में ही ग्रामीण करीम नदाफ के पुत्र मो मंसूर की शादी थी। रस्म अदायगी के पश्चात देर शाम दूल्हे व बारातियों का काफिला समस्तीपुर जिले के महेशपट्टी गांव की ओर प्रस्थान किया। इसी क्रम में रात्रि करीब साढ़े 12 बजे विशनपुर लक्खी चौक के समीप बारातियों से भरी एक बोलेरो का टायर फट गया। टायर के फटते ही बोलेरो का संतुलन बिगड़ता देख उसपर आगे बैठे अबू कलाम चलती गाड़ी से कूद पड़ा। जहां कूदने के दौरान ही वह सड़क किनारे विद्युत पोल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि कुछ दूर जाकर असंतुलित बोलेरो भी एक दीवार से टकराकर बंद हो गई। जिसमें सवार आधे दर्जन बाराती हल्की फुल्की चोटें लगने के बावजूद दौड़ते हुए वापस घटनास्थल की ओर पहुंचे। लेकिन पोल की जोरदार टक्कर की वजह से लहुलुहान शख्स घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुका था।
पुलिस थाने की गश्ती वाहन अचानक घटनास्थल पर पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया। विवाहित पुत्र की मौत के सदमें में मृतका की विधवा माता हमीदा खातून, पत्नी सहाना खातून, पुत्र नूर नवी(5), आहिल (4) समेत स्वजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल है।