Bihar : यूपी की FITNESS FAILED गाड़ी घूम रही थी बिहार में, बेगूसराय में बाइक पर संजीत की जान इसी ने ली

fitness failed vehicle was roaming
Publish : 06-03-2023 10:46 AM Updated : 06-03-2023 10:47 AM
Views : 217

बेगूसराय में नेशनल हाइवे 28 पर डीसीएम ट्रक की बाइक से हुई टक्कर से जलकर जान गंवाने वाले युवक की पहचान संजीत कुमार के रूप में हुई है। तेघड़ा में अंबा बथौली (वार्ड-14) निवासी नागो तांती के बेटे संजीत कुमार ने पिछले साल 1 नवंबर को शादी के बाद 24 नवंबर को बजाज फाइनेंस के जरिए बाइक खरीदी थी। यह नई बाइक जिस ट्रक से टकराई थी, वह उत्तर प्रदेश के रामपुर का था। भारत सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज है कि ट्रक का फिटनेस पिछले साल 26 दिसंबर को रद्द होने के कारण यह परिवहन विभाग की काली सूची में है। यूपी के रामपुर निवासी रंजीत सिंह सिंह के नाम से सेकंड हैंड खरीदे ट्रक का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी फेल बता रहा है।



9 किमी दूर ससुराल जाते समय हादसा

रविवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे संजीत अपनी नई पल्सर बाइक लेकर अंबा बथौली से ससुराल मोसातपुर की ओर अकेले निकला था। पत्नी मायके में थी, उसी के पास संजीत जा रहा था। घर से करीब 9 किलोमीटर दूर ही ससुराल है और जाने में करीब आधे घंटे का समय लगता है। वह आधी दूरी भी नहीं तय कर पाया था कि जीरो माइल पहुंचने से पहले ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। ट्रक के अगले हिस्से में आग लगी और बाइक में भी तत्काल आग लग गई। बाइक में पैर फंस जाने और ज्यादा चोट के कारण घायल संजीत खुद को बाइक की आग से दूर नहीं ले जा सका और हाइवे पर लोगों के जुटकर पानी से आग बुझाने की कोशिश के पहले उसकी मौत हो गई। सारा शरीर अकड़ गया।



सुबह परिजनों को मिली मौत की जानकारी

घर वाले उसके ससुराल पहुंचने की जानकारी को लेकर निश्चिंत थे और ससुराल में भी किसी को अंदाजा नहीं था कि ऐसी घटना हुई होगी। 'अमर उजाला’ ने भारत सरकार के रिकॉर्ड से सूचना निकाली और रिजनिंग एक्सपर्ट की मदद से बाइक मालिक का नाम संजीत कुमार, संजीव कुमार आदि होने का अनुमान लगाया था। परिवार वालों को सुबह पुलिस के जरिए पता चला कि यह घटना हुई है। सुबह करीब सवा नौ बजे परिवार के लोग बेगूसराय में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    25-05-2023 10:37 AM
    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    24-05-2023 7:09 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    24-05-2023 7:05 PM
    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    21-05-2023 8:18 PM