Begusarai News: गंगा नदी में नहाने गए बाप-बेटे डूबे, एक की मौत, दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया

father and son drowned while
Publish : 06-04-2023 7:31 PM Updated : 06-04-2023 7:31 PM
Views : 384

बेगूसराय जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। गंगा स्नान करने के दौरान गंगा नदी में बाप-बेटे डूब गए, जिसमें बाप को स्थानीय लोगों ने गंगा नदी से निकालकर जान बचा लिया, जबकि बेटे की डूबने से मौत हो गई। इस इकलौते बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया।



घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा नदी की है। मृतक युवक की पहचान पटना जिले में पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक गांव के रहने वाले संजय कुमार का पुत्र आयुष अनंत कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया, सिमरिया गंगा स्नान करने के लिए बाप-बेटे गए हुए थे। तभी बेटा अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बेटे को डूबते हुए देख बाप बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन बेटे के साथ बाप भी डूबने लगा।



बाप-बेटे को डूबते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तो आनन-फानन में गंगा नदी में कूदकर बाप को पानी से निकालकर किसी तरह जान बचा लिया। जबकि बेटे को नहीं बचा पाए और गंगा नदी के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय लोगों ने चकिया थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर चकिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया, मृतक इस बार मैट्रिक एग्जाम में 90 प्रतिशत अंक लाया था। मृतक के पिता संजय कुमार वर्तमान में रिफाइनरी में कर्मी के रूप में कार्यरत हैं।

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    20-09-2023 6:42 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    18-09-2023 6:39 PM
    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    12-09-2023 8:41 PM
    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    08-09-2023 10:28 PM