Begusarai News: रेल ट्रैक पर अज्ञात अधेड़ का शव बरामद

Publish : 03-03-2023 8:31 AM
Updated : 03-03-2023 8:31 AM
Views : 98
बेगूसराय। तिलरथ स्टेशन के पूरब रेलवे समपार पथ के करीब किलोमीटर संख्या-170/23 पर डाउन लाइन में गुरुवार को पुलिस ने एक अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया है। मृतक ब्लू रंग का शर्ट व पैंट पहने हुए है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव देखने से घटना दो दिन पूर्व का प्रतीत होता है। घटना किसी अज्ञात ट्रेन से गिरने होने का मामला प्रतीत हो रहा है। शव का चेहरा स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए प्लेटफार्म पर रखा गया है।