Garhpura News: गढ़पुरा रेलवे स्टेशन की पूर्वी आउटर सिग्नल के समीप वृद्ध का शव मिला

गढ़पुरा :- समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह नगर गढ़पुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल खंभा संख्या 32/6 के समीप रेल ट्रैक के बगल से एक वृद्ध का क्षत विक्षत शव गढ़पुरा थाना पुलिस ने रविवार सुबह बरामद किया है। शव की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़की मौजी के 75 वर्षीय जगदीश पंडित के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंचे मृतक के बड़े पुत्र अशोक पंडित ने पुलिस को शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इस पर गढ़पुरा थाना पुलिस ने अशोक पंडित से पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने को लेकर एक आवेदन लिखित रूप में लिया है। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि ट्रैक के बगल होकर जाने के क्रम में ट्रेन की ठोकर से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है।
बरामद क्षत-विक्षत शव के बगल में एक मोबाइल और छाता पड़ा हुआ मिला है। मोबाइल की बैटरी समाप्त हो जाने के कारण बंद था। जिसके कारण मोबाइल का सिम निकाल कर दूसरे मोबाइल से मृतक के घर फोन कर इस घटना की सूचना दी गई। उसके बाद मृतक का बड़ा पुत्र अशोक पंडित कुछ ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और शव की पहचान अपने पिता जगदीश पंडित के रूप में किया। घटना शनिवार शाम के लगभग की बताई जा रही है। इस संबंध में मृतक के पुत्र अशोक ने बताया कि इनके पिता शनिवार सुबह ही घर से बखरी रामपुर बेटी के यहां गए थे। शाम में वे पैदल ही रेलवे ट्रैक के बगल होकर घर आ रहे थे। इसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें इनकी मृत्यु हो गई है। मृतक के पुत्र और ग्रामीण शव को लेकर गांव चले गए हैं।