Begusarai Accident: मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रही बेटी की हादसे में मौत, उठी अर्थी

बेगूसराय: बखरी थाना के सोनमा गांव के पास शनिवार की देर शाम बाइक से गिरकर 33 वर्षीया कविता देवी की मौत हो गयी। वह छौड़ाही ओपी के सावंत मोइन टोला निवासी नरेश यादव की पत्नी थी। उनकी मौत की खबर सुनते ही ससुराल छौड़ाही व मायके बगरस में कोहराम मच गया। रविवार को सदर अस्पताल में पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
सदर अस्पताल में रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि कविता देवी की मां की मौत हो गयी थी। रविवार को उनकी मां का श्राद्धकर्म था। अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए वह बाइक से अपनी बाइक से बखरी थाना क्षेत्र के बगरस गांव जा रही थी। वह अपने बहन बेटा को लेकर मायके लिए चली थी। बखरी के सोनमा गांव के समीप आंख में कीड़ा पड़ने से वह छटपटाने लगी। इसी दौरान बाइक असंतुलिन होने के कारण वह नीचे गिर गयी। स्थानीय लोगों ने जख्मी अवस्था में उक्त महिला को इलाज के लिए गढ़प़ुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार शव को पहले घर पर ले जाया गया। उसके बाद रविवार को बखरी थाने की पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शव को बखरी थाना लाया गया। मां के श्राद्धकर्म में कविता शामिल तो नहीं हो सकी लेकिन उनकी अर्थी श्राद्ध के ही दिन निकल गयी। मृतका अपने पीछे चार बेटियां व एक बेटा छोड़ गयी हैं।