Darbhanga News: दरभंगा में सड़क हादसे में एक की मौत:एनएच पर कुमरपट्टी में दुर्घटना के बाद लगी भीड़, बोलेरो ने साइकिल में मारी थी टक्कर

सिंहवाड़ा के सिमरी थाना क्षेत्र के दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर कुमरपट्टी के समीप बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे अज्ञात बोलेरो की ठोकर से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। कमरौली निवासी जय लाल सहनी 55 वर्ष साइकिल से सड़क पार कर रहा था कि यह घटना हो गई। ठोकर मारने के बाद मुजफ्फरपुर की ओर से बेलगाम आ रही बोलेरो दरभंगा की ओर भागने में सफल रही।
घटनास्थल पर ही मौत
ठोकर लगने से साइकिल सवार बीच सड़क पर बहुत दूर जाकर गिरा। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
साइकिल से लौट रहा था घर
परिजनों ने बताया कि वह कुमरपट्टी गांव से कुछ काम कर अपने घर साइकिल से लौट रहा था। एनएच पार करने के दौरान वह जैसे ही सड़क पर पहुंचा की तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी।घटना के समय मची अफरातफरी के कारण लगभग आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।