Begusarai Crime News: नवविवाहिता की संदेहास्पद अवस्था में मौत, परिजनों का दहेज के लिए हत्या का आरोप

crime death of newly married
Publish : 10-06-2023 8:52 PM Updated : 10-06-2023 8:52 PM
Views : 125

Begusarai News: बेगूसराय में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. इस मामले में महिला के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है.

 

नवविवाहिता का संदेहास्पद परिस्थिति में लाश बरामद: महिला के परिजनों का कहना है कि दहेज में पचास हजार रुपए मांगे जा रहे थे और नहीं देने पर महिला की फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गई. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरण गांव की है. मृतक महिला की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरण गांव के रहने वाले माधव पासवान की 26 वर्षीय पत्नी श्वेता कुमारी के रूप में की गई है.

 

मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप: भाई रुपेश कुमार और परिवार की एक महिला ने बताया है कि एक साल पहले डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरण गांव के रहने वाले शंकर पासवान के पुत्र माधव पासवान के साथ उनकी बहन श्वेता कुमारी की शादी हुई थी. इस शादी में दो लाख का डिमांड दहेज के रूप में किया गया था, जिसमें से डेढ़ लाख रुपये और सोने के गहने दिए गए थे.

 

"शादी के बाद से ही 50 हजार रुपये के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी सिलसिले में आज पड़ोस के लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि बहन ने फंदे से लटककर जान दे दी है. जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि ससुराल वाले सभी लोग फरार थे जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई."- रुपेश कुमार, मृतका के भाई

 

हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला का पति माधव कुमार बेंगलुरु में मजदूरी करता है. महिला अपने ससुराल में ननद और कुछ परिवार के साथ रहती थी.

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    20-09-2023 6:42 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    18-09-2023 6:39 PM
    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    12-09-2023 8:41 PM
    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    08-09-2023 10:28 PM