Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले- डिप्रेशन में चल रहा था, 3 महीने पहले पत्नी भी सुसाइड कर ली थी

committed suicide by hanging himself
Publish : 18-09-2023 6:39 PM Updated : 18-09-2023 6:39 PM
Views : 136

बेगूसराय में एक व्यक्ति ने डिप्रेशन में आकर आम के बगीचे में जाकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया गाछी स्थित आम बगीचे की है। मृत व्यक्ति की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी वार्ड नंबर 6 के रहने वाले राजाराम सदा के रूप में की गई है।

 

पत्नी भी सुसाइड कर ली थी

परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी भी 3 महीना पहले ही घर में ही गले में अंडा डालकर आत्महत्या कर लिया था। वहीं, पत्नी की मौत के बाद मृतक राजाराम सदा भी काफी डिप्रेशन में चला गया था। लगातार वह परेशान रहता था। अचानक राजा राम सदा आम के बगीचे में गए और गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन की है। लेकिन उनका पता पता नहीं चल पाया। फिर बाद में पता चला कि राजाराम सदा आम के बगीचे में फंदे से लटका हुआ है।

 

4 बच्चे भी हैं

फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक राजाराम सदा के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। फिलहाल इस मौत के बाद छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

20-09-2023 6:42 PM
Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

18-09-2023 6:39 PM
बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

12-09-2023 8:41 PM
Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

08-09-2023 10:28 PM