Bihar: बेगूसराय में बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

bike rider dies due to
Publish : 28-02-2023 10:14 AM Updated : 28-02-2023 10:14 AM
Views : 322

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के आलमपुर गांव के समीप एनएच 28 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के असीमचक निवासी करीब 41 वर्षीय सुशील कुमार सिंह के रूप में की गई है। वहीं, घायल की पहचान असीमचक गांव पंकज कुमार के रूप की गई है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर दलसिंहसराय की तरफ से तेघड़ा की तरफ जा रहे थे। वहीं तेघड़ा की ओर से दलसिंहसराय की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित सूरो आलमपुर गांव के समीप एनएच 28 पहुंचते ही मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल सवार एनएच 28 के किनारे जा गिरे। ग्रामीणों ने दोनों बाइक चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।



घटना की सूचना ग्रामीणों ने बछवाड़ा थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। उक्त दोनों व्यक्ति दलसिंह सराय से अपनी बाइक से बरौनी बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से दो दुकान में लगी आग: 10 लाख

बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से दो दुकान में लगी आग: 10 लाख

24-03-2023 8:24 PM
पटना में गंगा पथ पर हाई स्पीड कार का कहर: बाइक साइड

पटना में गंगा पथ पर हाई स्पीड कार का कहर: बाइक साइड

23-03-2023 8:29 PM
पटना सिटी से लापता बच्चा जहानाबाद में मिला: पैदल ही चला गया

पटना सिटी से लापता बच्चा जहानाबाद में मिला: पैदल ही चला गया

23-03-2023 5:05 PM
निजी क्लीनिकों का निर्माण: नाला सफाई के लिए ढक्कन खुला तो मिला

निजी क्लीनिकों का निर्माण: नाला सफाई के लिए ढक्कन खुला तो मिला

22-03-2023 7:53 AM