Begusarai Accident News: सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा जख्मी: बेगूसराय में रॉड क्रॉस करने के बाद बाइक सवार ने कुचला, स्टेशन से लौट रहे थे घर

बेगूसराय में तेज रफ्तार बुलेट सवार युवक ने दो भाई को एक साथ कुचल दिया। इसमें छोटे भाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना बलिया थाना क्षेत्र की एनएच 31 के पास की है।
मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर के रहने वाले अमित कुमार के 14 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान अनुभव कुमार के रूप में की गई है। जो कि दोनों सहोदर भाई है।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दोनों भाई धनौली फुलवरिया ट्रेन से उतर कर अपने घर की ओर जा रहे थे। रोड क्रॉस करने के बाद एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इधर, घटना की खबर लगते ही बलिया थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।