Bihar Love Story: सर, पापा मुखिया हैं मेरे, शादी करना चाहते हैं, हम किसी और से प्यार करते हैं, जानें दीजिए न

बिहार में सारण जिले से प्रेम-प्रसंग का एक मामला सामने आया है। यहां एक युवती अपने घर से करीब ढाई लाख रुपये लेकर निकली, जो अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी। फिलहाल, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ा और परिजन के हवाले किया।
सर...पापा मुखिया हैं मेरे, शादी कराना चाहते हैं, हम किसी और से प्रेम करते हैं। हमको जाने दीजिए...प्लीज सर...प्लीज...पापा को मत बुलाइए...यह मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन का है। यहां एक मुखिया की बेटी अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से भाग गई। पिता के द्वारा शादी के लिए जमा किया गया ढाई लाख रुपये भी लेकर चंपत हो गई।
बता दें कि पिता बेटी की तलाश में हाजीपुर से पटना तक खाक छानते हैं। लेकिन, वह नहीं मिली। पिता निराश होकर सगे संबंधियों को सूचना देते हैं। इसी बीच रात को पता चलता है कि बेटी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर है। उसे रेलवे पुलिस ने पकड़ा है, जिसके बाद वे भागे-भागे मुजफ्फरपुर पहुंचते हैं।
यहां वे थानाक्ष्यक्ष दिनेश साहू से मिलते हैं। वे बताते हैं कि सारण जिले में मुखिया हैं। बेटी मैट्रिक की परीक्षा दे चुकी है। वह 17 साल की है, उसके लिए लड़का ढूंढ रहे हैं। ताकि, दो से तीन साल में उसकी किसी अच्छे जगह शादी करा सकें। इसके लिए वे पैसे भी जमा कर रहे थे। करीब ढाई लाख रुपये जमा हो चुके थे। इसी बीच बेटी भाग निकली।
वहीं, बेटी ने पुलिस को बताया कि वह किसी और से प्यार करती है। वह लड़का गुजरात में रहता है। वह दूसरे लड़के से शादी नहीं करेगी। इसलिए पैसे भी लेकर निकली। ताकि, पिता के पास पैसे नहीं रहेंगे तो शादी करने में दिक्कत आएगी।
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार देर रात गश्त के दौरान लड़की पर नजर पड़ी थी। वह संदिग्ध दिख रही थी। उसको काफी देर से अकेले बैठा देख थाने पर बुलाया गया। जहां पूछताछ में मामला भागने का मिला। उसके पास ढाई लाख नकद रुपये थे, जिसे बरामद किया गया। फिलहाल, लड़की पिता के साथ जाने के लिए तैयार हो गई। एक पीआर बॉन्ड भरवाकर उसे पिता के हवाले सौंप दिया गया है।