Begusarai News: सुबह में शादी के बाद बेटी को डोली में बिठाकर दी विदाई, शाम में पिता की मौत से घर से मच गया कोहराम

begusarai farewell to daughter in
Publish : 13-06-2023 8:52 PM Updated : 13-06-2023 8:52 PM
Views : 328

बेगूसरायः बेगूसराय जिले में एक पिता ने सुबह में बेटी की शादी के बाद डोली निकालकर विदाई दी। शाम होते-होते पिता की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गया। बेटी की शादी और विदाई के दिन ही पिता के साथ इस तरह का हादसा होने से खुशी का माहौल गम में बदल गया।
 

सुबह में पिता ने खुशी-खुशी बेटी को डोली में बिठाकर विदाई दी

यह पूरा मामला वीरपुर प्रखंड के डीहपर गांव का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डीहपर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में रविवार की रात सुनील राम की पुत्री की शादी धूमधाम से संपन्न हुई थी। सोमवार की सुबह में सुनील राम अपनी पुत्री को खुशी-खुशी डोली में बिठाकर विदाई की। मातम उस वक्त तब्दील हो गई जब सोमवार की देर शाम सुनील राम की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई। घटना के बाद परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। हर कोई के आंख से आंसू झलक रहे थे।
 

 

पंडाल खोलने के दौरान करंट की चपेट में आने से हुई मौत

दरअसल शादी समारोह के बाद सोमवार की शाम सुनील विवाह समारोह में लगे टेंट पंडाल को खोल रहा था। इसी दौरान बिजली की प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। हालांकि परिजनों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन जब तक उसे तार से हटाया गया तब तक उसकी मौत हो गई।
 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना पाकर वीरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मुखिया राजीव कुमार, वार्ड प्रतिनिधि सुजीत कुमार साह समेत कई जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया तथा प्रशासन से उचित सहायता की मांग की है।

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    20-09-2023 6:42 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    18-09-2023 6:39 PM
    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    12-09-2023 8:41 PM
    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    08-09-2023 10:28 PM