Begusarai Accident: हाथ पीले होने से 13 दिन पहले ही उठी अर्थी

शाम्हो, बेगूसराय। शाम्हो से बेगूसराय जा रहे बाइक सवार दो भाइयों की बाइक साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में मल्हीपुर मोड़ के पास कार से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक भाई 24 वर्षीय सूरज साव की मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है जबकि उसका बड़ा भाई मुकेश साव गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाजरत है। मृतक शाम्हो प्रखंड के सोनवर्षा के वार्ड तीन निवासी स्व. सेवक साव का पुत्र था। जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना घरवालों को मिली कोहराम मच गया। मृतक की मां, बहन व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य सन्मय भारती व अन्य लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से सामूहिक दुर्घटना के बाद मिलने वाली सहायता राशि अविलंब मृतक के परिजनों को देने की मांग की। वहीं घायल मुकेश साव का सरकारी ख़र्च पर बेहतर इलाज कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसी 15 मार्च को मृतक सूरज साव की शादी तय थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 13 दिन बाद जिसे सेहरा पहनना था आज उस परिवार को उसे कफ़न ओढ़ाना पड़ा।