बाइक सवार दो युवक को बस ने कुचला, मौत: बेगूसराय में घटना के बाद आक्रोशितों ने किया सड़क जाम, बस में की जमकर तोड़फोड़

after the incident in begusarai
Publish : 18-04-2023 12:35 PM Updated : 18-04-2023 12:35 PM
Views : 121

बेगूसराय में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और बस में जमकर तोड़पोड़ की। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने लोगों को शांत कराया। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मलह डीह की है।

 

बताया गया कि दोनों युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर मुज़फ्फरा की ओर से आ रहे थे। इसी क्रम में मलह डीह शिव मंदिर मोड़ के पास संजात से आ रही बीआर 09 एच, 2511 नंबर की अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया।घटना स्थल पर ही दोनों युवक की मौत हो गई। इसके बाद बस छोड़कर चालक घटनास्थल से फरार हो गया है।घटना के बाद मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

सड़क जाम कर लोग कर रहे हैं प्रदर्शन।

मृतक युवकों की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के मलह डीह वार्ड 6 निवासी जगदीश सहनी के पुत्र शिवम कुमार ( 20 ) और उनके नाती नितेश कुमार ( 19 ) के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि दोनों युवक रिश्ते में ममेरे भाई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भीड़ ने बेगूसराय वीरपुर संजात पथ को जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पुलिस पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    बेगूसराय में सो रही नाबालिग को सांप ने काटा: बेहोश हुई तो

    20-09-2023 6:42 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    Begusarai News: बेगूसराय में गले में फंदा डालकर किया सुसाइड: परिजन बोले-

    18-09-2023 6:39 PM
    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत:जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन करने

    12-09-2023 8:41 PM
    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    Begusarai Accident News:बेगूसराय में सड़क हादसा, एक की मौत: तेज रफ्तार अज्ञात

    08-09-2023 10:28 PM