Begusarai News: बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दोनों की मौत

a speeding truck crushed two
Publish : 23-02-2023 7:54 AM Updated : 23-02-2023 8:05 AM
Views : 201
दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान हरदिया के एसएच 55 के पास तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। इससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी सिलसिले में एक बार फिर तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दोरान उसकी मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया स्थित एसएच 55 के पास हुई। इस घटना के बाद उस जगह घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

 

हादसे के बाद सड़क पर घायल युवक काफी देर तक तड़पता रहा। लेकिन वहां मौजूद लोगों में से किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की। बाद में वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने मानवता दिखाई। उसने घायल युवक को वहां से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। लेकिन अब उसकी मौत हो गई है।



बताया जा रहा है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया। इससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। 



इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर मुख्य सेल थाना पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल मृतक युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस दोनों की पहचान कराने में जुटी है। 

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    25-05-2023 10:37 AM
    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    24-05-2023 7:09 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    24-05-2023 7:05 PM
    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    21-05-2023 8:18 PM