मरी छिपकली नाश्ते की प्लेट में देख बीमार पड़ीं 40 छात्राएं; गया के आवासीय विद्यालय का मामला, डीएम सख्त

40 girl students fell ill
Publish : 19-04-2023 8:58 PM Updated : 19-04-2023 8:58 PM
Views : 71

डुमरिया (गया)। बिहार में एक आवासीय विद्यालय में नाश्ते की प्लेट में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद करीब 40 छात्राएं बीमार हो गईं।

इसके बाद छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच के बाद सभी छात्राओं को वापस स्कूल में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मैगरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को बुधवार को आलू की सब्जी और रोटी नाश्ते में दी गई थी।

 

इस दौरान एक छात्रा की प्लेट में मरी छिपकली के शरीर के कई टुकड़े दिखाई दिए। इसके बाद नाश्ता करने के बाद 40 छात्राएं बीमार हो गईं। सभी को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल लाया गया।

 

चिकित्सक ने स्वास्थ्य की जांच के बाद सभी छात्राओं को बुधवार की शाम को वापस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भेज दिया। बताया गया कि 80 छात्राओं को नाश्ता दिया गया था।

 

बेहोश होने लगी थीं छात्राएं

छिपकली की बात सुनकर छात्राएं बेहोश होने लगी थीं। छात्राओं को बेहोशी की हालत में देखकर अफरा-तफरी मच गई थी। तत्काल इसकी जानकारी डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों को दी गई।

 

 

अस्पताल में छोटी कुमारी, सूजी कला, किरण कुमारी, मालुकिया,अंजू कुमारी, सीबी कुमारी, खुशबू कुमारी, बेबी कुमारी, रूबी कुमारी, नेहा कुमारी, संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रिया कुमारी, सुनैना कुमारी, रिचा कुमारी, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, अंजू कुमारी, सीबी कुमारी आदि लाई गई थीं।

 

अभिभावक भी पहुंचे अस्पताल

अस्पताल पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि छिपकली वाला नाश्ता दिए जाने से छात्राएं बीमार हुईं हैं। निश्चित तौर विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही है।

 

डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है सभी की स्थित सामान्य हो गई है।

घबराहट से कुछ छात्राएं बेसुध हो गई थीं। वार्डन अनुराधा सिंह ने बताया कि मेन्यू के अनुसार आलू की सब्जी और रोटी छात्राओं को दी गई थी।

 

डीएम ने जांच समिति बनाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने कस्तूरबा विद्यालय में 40 छात्राओं के बीमार होने के मामले को गंभीरता से लिया है।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को तुरंत कस्तूरबा विद्यालय में जाकर देखने का निर्देश दिया।

डीएम ने डीईओ एवं एसडीओ शेरघाटी की संयुक्त जांच समिति बनाई है। लापरवाही सामने आती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    25-05-2023 10:37 AM
    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    24-05-2023 7:09 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    24-05-2023 7:05 PM
    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    21-05-2023 8:18 PM