बेगूसराय में दर्दनाक हादसा:3 साल की मासूम की खुले नाले में डूबने से हुई मौत, खेलने के दौरान हुई घटना

बेगूसराय में दर्दनाक हादसे में 3 साल की मासूम बच्ची की नाले में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया, गांव में मातम पसरा हुआ है। मामला छौराही थाना क्षेत्र के एजनी गांव की है। बताया जा रहा है कि 3 साल की मासूम बच्ची गुड़िया कुमारी अपने घर के पास बच्चे के साथ खेल रही थी। उसी दौरान घर के सामने नाले में अचानक मासूम बच्ची गिर गई। बच्ची की उस पानी भरे गड्ढे में डूबने मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा बच्ची की काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका। परिजन जब नाले के पास पहुंचे तो देखा मासूम की लाश पानी के उपर तैर रहा था। आनन-फानन में नाले के पानी से निकालकर परिजन उसे बेगूसराय के सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद छुड़ाई थाने के पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।