Sahebpur kamal: सर्पदंश से 19 वर्षीया लड़की की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Publish : 08-07-2023 11:44 AM
Updated : 08-07-2023 11:44 AM
Views : 103
थाना क्षेत्र के सनहा उत्तर पंचायत के बखड्डा गांव में गुरुवार की देर रात को सोयावस्था में किसी जहरीले सांप के काट लेने से बखड्डा गांव निवासी भिखारी साह की करीब 19 वर्षीया पुत्री सृष्टि कुमारी की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर मृतका सृष्टि की मां उषा देवी ने थाना में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराई है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात को खाना खाने के बाद सृष्टि मां के पास ही सोई हुई थी। रात के करीब साढ़े 12 बजे अचानक से किसी जहरीले सांप ने अचानक से उसके पैर में डंस लिया। जिसके कारण सृष्टि बहुत जोर से चिल्लाई। सृष्टि के चिल्लाने पर मां उषा देवी उठी तो देखा कि एक जहरीला सांप सृष्टि को डंसने के बाद बहुत तेजगति के साथ भाग निकला।