बेगूसराय में पंखे से लटकी मिली विवाहिता की लाश: बेटी ने मरने से पहले पिता को किया फोन, कहा- पापा, बहुत पीटा है, अब नहीं बच पाऊंगी

Publish : 14-04-2023 1:18 PM Updated : 15-04-2023 8:10 PM
Views : 1052

बेगूसराय में गुरुवार को एक विवाहिता की पंखे से लटकी लाश मिली। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार की शाम सिंघौल ओपी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप वार्ड 2 की है। मृतका की पहचान वार्ड 2 निवासी सुमन भारती की पत्नी मौसम कुमारी ( 30 ) के रूप में हुई है।

 

फिलहाल सिंघौल ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। पिता का कहना है कि मरने से पहले बेटी ने फोन पर कहा था कि सभी ने मिलकर बहुत पीटा है, अब बच नहीं पाऊंगी।

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले लगातार मारपीट करते थे।

 

पिता को फोन कर बोली अब बच नहीं पाऊंगी

खम्हार बभनगामा निवासी पिता अनिल कुमार ने बताया कि मेरी बेटी के साथ ससुराल वाले लगातार मारपीट करते थे। पहले भी कई बार हम लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया था। लेकिन गुरुवार दोपहर 12 बजे दामाद के मोबाइल नंबर से फोन आया। उधर से बेटी की सास ने कहा कि आपकी बेटी बदमाशी करती है। ऐसे में जब मैंने बेटी से बात की तो उसने कहा कि ये लोग मारपीट करते हैं और आज इतनी पिटाई की है कि मैं बचने के लायक नहीं हूं।

 

बेटी की बात सुनने के बाद हम उसके ससुराल पहुंचे। वहां देखा कि ऊपर के रूम में पंखे से उसकी लाश लटक रही। पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष बेटी से लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। कुछ दिनों पहले ही एक लाख रुपए भी दिए गए थे। मृतिका के घर वालों का आरोप है कि लगातार कार का डिमांड किया जा रहा था।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई।

 

कोचिंग संचालक है पति

हत्या का आरोपी पति सुमन भारती कोचिंग संचालक है। पुलिस आरोपी पति और ससुर दिनकर चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मृतक मौसम कुमारी को एक पुत्र और पुत्री है। सुमन भारती और मौसम की शादी दस साल पहले हुई थी।

 

क्या कहती है पुलिस

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। परिजनों का बयान लिया जा रहा है आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    Road Accident In Begusarai: गड्ढे में पलटी DJ गाड़ी, युवक की मौत..

    25-05-2023 10:37 AM
    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    Begusarai News: बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार: ससुर ने कहा-मोबाइल

    24-05-2023 7:09 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    Begusarai News: बेगूसराय में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, एक

    24-05-2023 7:05 PM
    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    बेगूसराय में विवाहिता ने की आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला शव, पति

    21-05-2023 8:18 PM