'100 शादी करके सबको दूंगा तलाक', पाकिस्तान के अय्याश चचा का ऐलान, पोती के उम्र की हैं बीवियां!

i will divorce everyone after
Publish : 21-02-2023 12:03 PM Updated : 21-02-2023 12:03 PM
Views : 126

Old man married 26 times divorced 22 wives: हमारे देश में शादी को लेकर एक धारणा ये है कि इसे जनम-जनम का बंधन माना जाता है. अगर कोई बहुत बड़ी वजह न हो, तो शादी को हर मुश्किल में निभाने की सलाह दी जाती है. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि उसे तो शादियों का शौक है और इसीलिए वो चट तलाक और पट ब्याह कर लेता है तो आपके लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. चलिए आज आपको एक ऐसे ही शख्स से मिलवाते हैं, जो शादियों का शौकीन है. हद तो ये है कि अपनी पोती की उम्र की लड़कियों से निकाह करता है.

 

अगर आप इस आदमी को अजूबा या नमूना कहेंगे, तो कोई गलत नहीं होगा. शादी को मज़ाक या खेल बनाकर रखने वाले इस शख्स की उम्र भी कोई नादानी वाली नहीं है. 60 साल की पक्की उम्र में पड़ोसी देश पाकिस्तान का रहने वाला ये बुजुर्ग 100 शादियों (Pakistani Old Man Wants to Marry 100 Times) के सपने देख रहा है. इतना ही नहीं वो इन शादियों से सिर्फ और सिर्फ बच्चे पैदा करने की योजना पर चलता है. बच्चे पैदा होते ही वो बीवी को तलाक दे देता है और इसे काफी फक्र से बताता भी है.

 

पोती की उम्र की हैं बीवियां

सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक इंटरव्यू में अपने मिशन के बारे में बता रहा है. ट्विटर पर @activistjyot हैंडल से ज्योत जीत नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें खुद 60 साल का ये आदमी अपनी कम उम्र बीवियों के साथ बैठा हुआ है. इस वक्त उसकी कुल 4 बीवियां हैं, जिनकी उम्र 19-20 साल से ज्यादा नहीं है. बूढ़ा आदमी बड़े शान से कह रहा है कि वो इन्हें भी बच्चा पैदा करने के बाद छोड़ देगा. ये बात उसने बीवियों के माता-पिता को पहले ही बता रखी है. वो शादियां ही तलाक देने के लिए करता है और लड़कियां बाबा की उम्र के आदमी से शादी को तैयार भी हो जाती हैं.

 

100 शादी से पहले नहीं रुकूंगा

60 साल की उम्र में शख्स ने 26 शादियां कर लीं और 22 तलाक दिए हैं. बाकी की उम्र में उसका टार्गेट 100 शादियां करके 100 तलाक देने का है. उसके कुल 22 बच्चे भी हैं, जो अपनी मां के साथ रहते हैं. शख्स का कहना है कि उसने तलाक के बाद बीवियों को रहने के लिए घर और खर्च भी दिया है. चूंकि शादियां करना और बच्चे पैदा करके तलाक देना उसका शौक है, इसलिए वो ऐसा करता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं, खासतौर पर इस बात को लेकर कि वो पत्नियों के सामने ही उन्हें तलाक देने की बात कह रहा है.

Viral News: शादी क्या है? स्टूडेंट ने लिखा ऐसा निबंध कि पढ़कर

Viral News: शादी क्या है? स्टूडेंट ने लिखा ऐसा निबंध कि पढ़कर

02-04-2023 5:23 PM

'100 शादी करके सबको दूंगा तलाक', पाकिस्तान के अय्याश चचा का ऐलान,

21-02-2023 12:03 PM