थम नहीं रहा डेंगू का कहर, मिले नए मरीज

बेगूसराय : सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है। सोमवार को भी डेंगू के पांच नए मरीज चिन्हित हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को पांच नए डेंगू मरीज मिले हैं। इस बाबत पूछे जाने पर जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. सुभाष रंजन झा ने बताया कि वर्तमान में सदर अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में कुल 12 मरीजों का इलाज सफलतापूर्वक चल रहा है।
वहीं अबतक कुल 55 डेंगू मरीजों को स्वस्थ हो जाने पर सदर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जिला के वैसे प्रखंड जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। उस क्षेत्र में डेंगू मच्छर पर नियंत्रण के लिए फोगिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
इस क्रम में सोमवार को साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फोगिंग का कार्य किया गया है। डा. सुभाष ने आमजनों से अपील की है कि अगर तेज बुखार सहित डेंगू बीमारी के किसी भी प्रकार के लक्षण की संभावना दिखे तो शीघ्र सदर अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच अवश्य करा लें।