बेगूसराय सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कटे मानव अंगों को नोचते दिखे कुत्ते

big negligence of begusarai sadar
Publish : 27-01-2023 10:46 AM Updated : 27-01-2023 10:59 AM
Views : 128
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मानव अंग को रिसीव करने वाले लोगों ने इसे कचरे के ढेर में फेंक दिया जिसके बाद कुत्ते नोचने लगे. लेकिन तस्वीरें सामने आने के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

 

Begusarai Sadar Hospital: बेगूसराय सदर अस्पताल से एक बार फिर संवेदनहीनता की तस्वीरें आई  कटे हुए मानव अंग को घंटों कुत्ते नोचते रहे लेकिन अस्पताल प्रबंधन संवेदनहीन बनी रही. दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ते हुए लोगों पर ही दोषारोपण किया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मानव अंग को रिसीव करने वाले लोगों ने इसे कचरे के ढेर में फेंक दिया जिसे बाद में कुत्ते नाचने लगे. लेकिन तस्वीरें सामने आने के बाद कई सवाल सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

 

तस्वीरें सामने आने के बाद आम लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन को सूचना भी दी गई लेकिन फिर भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए. अब लोग बेगूसराय सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. बेगूसराय सदर अस्पताल के सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिंह के अनुसार सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिनका उपचार के दौरान पैर काटने की नौबत आ गई.

 

चिकित्सकों के द्वारा उक्त व्यक्ति के पैर को काट दिया गया तब व्यक्ति के परिजनों ने कटे हुए पैर की मांग की जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद उन लोगों को सौंप दिया गया. लेकिन उन लोगों ने कटे हुए पैर को वापस कचरे के डिब्बे में फेंक दिया जिसकी सदर अस्पताल प्रबंधन को जानकारी नहीं थी. लेकिन जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने कटे हुए अंग को पुनः कब्जे में लिया और विधिवत उसका छारण भी कर दिया है.

200 वर्गफीट जगह की कमी दूर: तीन वर्ष से बेकार पड़े 60

200 वर्गफीट जगह की कमी दूर: तीन वर्ष से बेकार पड़े 60

20-03-2023 9:49 AM
Begusarai News: हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारी का बेगूसराय में यहां करवाएं

Begusarai News: हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारी का बेगूसराय में यहां करवाएं

05-03-2023 4:25 PM
Begusarai News: बेगूसराय में यहां पा सकते हैं मुफ्त इलाज, जिले को

Begusarai News: बेगूसराय में यहां पा सकते हैं मुफ्त इलाज, जिले को

23-02-2023 7:35 PM
Free medicine in Bihar: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सरकारी

Free medicine in Bihar: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सरकारी

05-02-2023 2:55 PM