Begusarai News: हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारी का बेगूसराय में यहां करवाएं फ्री इलाज, बस होना चाहिए यह

बेगूसराय. आयुष्मान भारत सरकार की एक हेल्थ स्कीम है और इस स्कीम के जरिए गरीबों का इलाज मुफ्त में होता है.सरकार ने इसे देश के गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से चला रही है. इस स्कीम से बेगूसराय जिले के तक़रीबन 1000 लोगों ने हड्डी से जुड़ी बीमारियों की सर्जरी करवाई है. आपकों बता दें कि इस स्कीम के जरिए सरकार लोगों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराती है. बेगूसराय के सर्जन डॉ. सौरव कुमार ने इस स्कीम से जुड़ने वाले लोगों की संख्या और ईलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है.
यहां कराएं हड्डी का मुफ्त इलाज
बेगूसराय जिला इन दिनों मेडिकल का हब बनता जा रहा है. जिले में लगातार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पतालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हड्डी से जुड़े इलाज की बात करें तो बड़ी पोखर के पास डॉ. नलिनी रंजन का बोन एंड जॉइंट हॉस्पिटल, ईश्वर हॉस्पिटल, डॉ. अशोक शर्मा सहित कई अन्य अस्पताल में हड्डी रोग के मरीजों का इलाज होता है, लेकिन मुफ्त में इलाज की बात की जाए तो आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्लोकल हॉस्पिटल को अनुबंधित किया गया है. यहां मुफ्त में आयुष्मान कार्ड के जरिए मरीजों का इलाज होता है. हड्डी के मरीज इश्मा परवीन ने बताया आयुष्मान भारत योजना के जरिए हड्डी की सर्जरी ग्लोकल में मुफ्त में करवाया है. वहीं लखीसराय से आए मरीज पंकज ने बताया पटना पीएमसीएच में भी इलाज नहीं हुआ तो अंत में बेगूसराय के ग्लोकल हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज करवाने के लिए आए हुए हैं.
लोगों को नहीं है योजना के बारे में जानकारी
बोन स्पेशलिस्ट डॉ. सौरभ ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा भले ही आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार पर करोड़ों की धनराशि खर्च कर रही है, लेकिन गरीब तबके के लोग जिन्हें इस योजना के लाभ की जरूरत है उन्हें इसके बारे में पता हीं नहीं है कि उनका इलाज मुफ्त में भी हो सकता है. जिले के अन्य निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के बारे में मरीजों को बताने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. जिसके चलते लोगों को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ती है.
सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है ग्लोकल हॉस्पिटल
उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पतालों में ग्लोकल हॉस्पिटल की गिनती होती है. मरीजों को इसकी जानकारी नहीं है कि यहां आयुष्मान भारत योजना के जरिए भी इलाज मुफ्त में होता है. वहीं ग्लोकल हॉस्पिटल के मैनेजर ने बताया आयुष्मान कार्ड के जरिए मरीजों का इलाज करने में हॉस्पिटल प्रबंधन को कोई खास फायदा नहीं होता है और न ही कोई कमाई हो पाती है. लेकिन सामाजिक दायित्व के कारण आयुष्मान भारत योजना के जरिए मरीजों का इलाज कराने में अस्पताल दिलचस्पी ले रहा है. आयुष्मान कार्ड के जरिए मरीज मुफ्त में हड्डी से संबंधित इलाज करा सकते हैं.
ऐसे पहुंचें अस्पताल
बेगूसराय जिला मुख्यालय से इस अस्पताल की दूरी तकरीबन 3 किलोमीटर है. यह अस्पताल एनएच-31 के किनारे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास है. मरीज इस 0952 309 6206 या फिर 620640808600 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.