Begusarai News: बेगूसराय में यहां पा सकते हैं मुफ्त इलाज, जिले को मिली 20 लाख की दवाई

begusarai news free treatment can
Publish : 23-02-2023 7:35 PM Updated : 23-02-2023 7:35 PM
Views : 68

बेगूसराय. आमतौर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी स्तर पर सिर्फ एलोपैथिक तकनीक की जानकारी लोगों को होती है. लेकिन स्वास्थ विभाग के द्वारा अब बेगूसराय में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी तकनीक से इलाज को बढ़ावा देने के लिए पहले खेप में 20 लाख की दवाई भेजी गई है. इन तीनों तकनीक से बेगूसराय के सभी आमजनों को इसका लाभ मिलेगा.

 

आपको बता दें कि शहर के कपस्या चौक स्थित जिला संयुक्त औषधालय केन्द्र के अलावा जिला स्तरीय अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र संचालित किए जाएंगे. जहां पर आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक पद्धति के चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे.

 

स्वास्थ विभाग ने उपलब्ध कराई 20 लाख की दवा

बेगूसराय जिला संयुक्त औषधालय के अधिकारी सह सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रेमलता ने बताया कि आर्युवेद तकनीक से इलाज के लिए बेगूसराय के 4 केंद्रों के लिए प्रति केंद्र अब तक 2 लाख 51 हज़ार की दवाई उपलब्ध कराई गई है. जबकि यूनानी पद्धति से इलाज के लिए 2 लाख 8 हज़ार तथा होम्योपैथिक पद्धति से इलाज के लिए 91 हजार की दवा उपलब्ध कराई गई है.

 

बेगूसराय के 9 केंद्रो पर होगा मुफ्त इलाज

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा बेगूसराय जिला के 8 केंद्रों पर इन तीनों पद्धति से मुफ्त में इलाज की व्यवस्था की गई है. यहां पर सिर्फ लोगों को अपना आधार कार्ड लेकर जाना है. आधार कार्ड से मरीजों के रजिस्ट्रेशन के बाद इलाज किया जाएगा. इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देनी है.

 

इन केंद्रों पर करा सकते हैं इलाज

1. बेगूसराय में जिला संयुक्त औषधालय केंद्र में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक तीनों पद्धति से मरीजों का इलाज होता है.

 

2. राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बछवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाया जा रहा है. यहां पर आयुर्वेदिक तकनीक से इलाज होता है.

 

3. राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय विनोदपुर को बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाया जा रहा है. यहां पर आयुर्वेदिक तकनीक से इलाज होता है.

 

4. राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय नावकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाया जा रहा है. यहां पर आयुर्वेदिक तकनीक से इलाज होता है.

 

5. राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय भेरवार केंद्र में चलाया जा रहा है. यहां पर आयुर्वेदिक तकनीक से इलाज होता है.

 

6. यूनानी तकनीक से इलाज के लिए यूनानी औषधालय कटहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल में चलाया जाता है. यहां यूनानी तकनीक से मरीजों का इलाज होता है.

 

7. राजकीय होम्योपैथिक नागदा अब चेरिया बरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाया जा रहा है.

 

8. आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय में आयुर्वेद तकनीक से इलाज होता है. यह लोहिया नगर फ्लाईओवर के दाएं साइड अवस्थित है.

200 वर्गफीट जगह की कमी दूर: तीन वर्ष से बेकार पड़े 60

200 वर्गफीट जगह की कमी दूर: तीन वर्ष से बेकार पड़े 60

20-03-2023 9:49 AM
Begusarai News: हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारी का बेगूसराय में यहां करवाएं

Begusarai News: हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारी का बेगूसराय में यहां करवाएं

05-03-2023 4:25 PM
Begusarai News: बेगूसराय में यहां पा सकते हैं मुफ्त इलाज, जिले को

Begusarai News: बेगूसराय में यहां पा सकते हैं मुफ्त इलाज, जिले को

23-02-2023 7:35 PM
Free medicine in Bihar: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सरकारी

Free medicine in Bihar: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सरकारी

05-02-2023 2:55 PM