Heart Surgery: हार्ट सर्जन धीरज कुमार- टीम ने पाई सफलता: बेगूसराय बिहार का तीसरा ओपन हार्ट सर्जरी करने वाला बना जिला...

begusarai became the third open
Publish : 08-05-2023 7:04 AM Updated : 08-05-2023 6:54 PM
Views : 173

जिले में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। शनिवार को एलेक्सिया अस्पताल में बडहैया जैतपुर निवासी 54 वर्षीय मोहन साह का हार्ट की ओपन सर्जरी सफलता पूर्वक की गई।

 

चिकित्सा जगत में सबसे कठिन सर्जरी माने जाने वाली हृदय की सर्जरी को हार्ट सर्जन धीरज कुमार शांडिल्य और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

 

बता दें कि बिहार में हार्ट की सर्जरी सिर्फ पटना और सासाराम मेडिकल काॅलेज में ही होती है। बेगूसराय बिहार का तीसरा जिला बन गया। जहां हार्ट की सर्जरी की सुविधा मरीज को मिलनी शुरू हो गई है।

 

लखीसराय जिला के जैतपुर निवासी मोहन साह की पत्नी ने बताया कि दो माह पूर्व उनके पति को हार्ट अटैक हुआ था। पटना में इलाज कराया। जहां चिकित्सक ने स्टंट डालने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए।

 

इसके बाद डाक्टर ने उन्हें एंजियोप्लास्टी सर्जरी का सुझाव दिया और उसका खर्च उनकी पहुंच से काफी दूर था। तब वे अपने एक परिचित की सलाह पर एलेक्सिया अस्पताल पहुंचे।एलेक्सिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह हर्ट सर्जन डाॅ. धीरज कुमार शांडिल्य ने बताया कि मरीज का हर्ट आधा से भी कम काम कर रहा था। मरीज के परिजनों को जान का खतरा बताते हुए ऑपरेशन किया गया।

 

एलेक्सिया में हर्ट की ओपन सर्जरी होना, बिहार के लिए है गौरव की बात-सीएस प्रमोद कुमार

 

चिकित्सकों ने कहा बेगूसराय के मेडिकल इतिहास का सुनहरा दिन

एलेक्सिया हॉस्पिटल में पहला ओपन हार्ट सर्जरी होने की सूचना पर जिले के दो दर्जन से अधिक प्रख्यात चिकित्सक अस्पताल पहुंचे तथा मरीज के केस की हिस्ट्री को जाना।

 

अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन डाॅ. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि एलेक्सिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर और हार्ट सर्जन धीरज कुमार शांडिल्य के पास बेहतरीन तरीका से सर्जरी करने का गुण है।

 

मैं खुद उनके साथ दो तीन सर्जरी में रहा हूं। ऑपरेशन के दौरान टिशू बचाने की इनकी बेचैनी देखकर मैं समझ गया कि धीरज काफी फाइन तरीके से सर्जरी के एक्सपर्ट हैं।

 

ओपन हार्ट सर्जरी होनी बड़ी बात

मौके पर डॉ पवन ने कहा कि डॉ. धीरज न सिर्फ हार्ट सर्जरी बल्कि वेस्कुलर सर्जरी के भी मास्टर हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना या सर्जरी के दौरान मरीज का नस कट जाने से उनकी जान पर खतरा बन जाता है, ऐसे में डॉक्टर धीरज कई बार मरीज को गंभीर स्थिति से बाहर निकालने में मददगार साबित हुए हैं।

 

बिहार के पूर्व उप स्वास्थ्य सचिव डॉ. केके सिंह ने मौके पर कहा कि बेगूसराय में ओपन हार्ट सर्जरी होना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। मरीज जब इस तरह के कठिन सर्जरी के लिए महानगरों के अस्पतालों की तरफ रूख करते हैं। ऐसे में बेगूसराय के अस्पताल में सस्ते दर पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।

Heart Surgery: हार्ट सर्जन धीरज कुमार- टीम ने पाई सफलता: बेगूसराय बिहार

Heart Surgery: हार्ट सर्जन धीरज कुमार- टीम ने पाई सफलता: बेगूसराय बिहार

08-05-2023 7:04 AM
38 लाख से हुआ था नव निर्माण: गढ़पुरा पशु अस्पताल भवन की

38 लाख से हुआ था नव निर्माण: गढ़पुरा पशु अस्पताल भवन की

28-04-2023 10:32 AM
डीएम ने कहा: स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग व जिम्मेदार बनाएं

डीएम ने कहा: स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग व जिम्मेदार बनाएं

01-04-2023 9:58 AM
Begusarai News: बेगूसराय के इन निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से

Begusarai News: बेगूसराय के इन निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से

27-03-2023 7:24 PM