ये साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकुंडा है...पटना में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आए थे ।

Publish : 10-08-2022 3:39 AM
Updated : 10-08-2022 3:39 AM
Views : 350
हिंदी भाषी होने के नाते गर्व है कि की तामिल तेलगु और मलयालम सुपरस्टार हिंदी बोलने का प्रयास करते दिख रहे हैं।
लेकिन अब सबसे महत्वपूर्ण बात इन्होंने जो कपड़ा पहन रखा है उसे ध्यान से देखिए यकीनन ब्रांडेड होगा महंगा भी नही भी होगा, खैर जो भी हो।
लेकिन एक बात का यकीन मानिए अगर आप वैसा कपड़ा पहन के कही दिख गए न तो आपको देख के कुत्ते भोकने लगेंगे। मतलब बड़का भिखारी लगेंगे।
लेकिन ये जनाब हीरो लग रहे हैं जानते हैं क्यों? बस देखने का नजरिया।
और एक लाइन ऐसी ही शख्सियत पर शूट भी करती है....।
"जाओ और इस बेरहम दुनियां में अपने हिस्से की दौलत समेट लाओ खुद को इतना अमीर करो की ये जो शख्सियत के ऐब है न वो दुनिया को स्टाइल लगने लगे"।
लग रहा है न स्टाइल.. बस यही तो सफलता का वो मुकाम है जिसे देखता हर कोई प्राप्त किसी किसी को ही होता है।