कभी Khesari Lal Yadav को सानिया मिर्जा भिजवाई थी जेल, जानें- पूरा किस्सा..

sania mirza had once sent
Publish : 19-03-2023 5:48 PM Updated : 19-03-2023 5:48 PM
Views : 91

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के एक सफल कलाकार हैं. सफलता की बुलंदियों को छूने के साथ-साथ ही उनकी जिंदगी में विवाद भी कम नहीं रहे हैं. करियर के शुरुआत में ही अभिनेता को जेल तक की हवा भी खानी पड़ गई थी. वहीं, जब स्टारडम मिला तो को-एक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे भी रहे हैं. फिर उनसे भी बुरे मोड़ पर रिश्ता भी टूट गया. ऐसे में चलिए आपको उनसे जुड़े कुछ विवाद के बारे में बताते हैं…

 

खेसारी लाल यादव के बारे में उनके 37वें जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं. वो आज अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं. उनका जन्म 15 मार्च साल 1986 छपरा (बिहार) के रसूलपुर चट्टी धनाड़ी गांव में हुआ था. इस खास अवसर पर आपको ट्रेंडिंग स्टार से जुड़े फेमस विवादों के बारे में भी बता रहे हैं. तो आइए जानते हैं…

 

खेसारी लाल यादव ने अपने करियर शुरुआती दौर में सानिया मिर्जा को लेकर गाना गाया था, जिसके चलते उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. इस एक्टर ने एल्बम ‘बोल बम’ के गाने ‘टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजलीं पाकिस्तानी से’ गाया था. ये गाना काफी हिट हुआ और खेसारी लाल यादव का नाम सबकी जुबां पर चढ़ गया मगर सानिया मिर्जा यह रास नहीं आया और उन्होंने इस एक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी. इसके बाद उन्हें जेल की हवा तक भी खानी पड़ी थी.

 

वहीं, खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी (kajal raghwani) के इश्क के चर्चे भी खूब रहे हैं. दोनों का अफेयर और विवाद किसी से छुपा भी नहीं है. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की बात को कभी कबूला भी नहीं था. लेकिन रिश्ते के अंत और विवाद के दौरान खेसारी लाल यादव ने काजल पर धोखा देने का आरोप भी लगाया था और पलटवार में काजल ने खेसारी लाल यादव से शादी करने की बात भी कही थी. अब इनका रिश्ता एक बार फिर से सुलझता हुआ भी दिख रहा है. इस एक्ट्रेस ने उन्हें बर्थडे विश भी किया है.

 

इसके साथ ही खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का विवाद भी जगजाहिर है. इनके बीच अभी तक कोई सुलह नहीं हुई है. दोनों के बीच अक्सर ये जुबानी जंग देखने के लिए मिली है. इनका विवाद इस कदर तक बढ़ गया कि ये जातिवाद और इनके स्टारडम पर भी आ गया है. इनके फैंस भी अब आमने-सामने आ गए हैं. गौरतलब ये है कि पवन सिंह से खेसारी लाल यादव का विवाद इस कदर बढ़ गया था कि उनकी बेटी कृति यादव को लेकर पवन सिंह के एक फैन ने भद्दा गाना तक गा दिया था. इसके बाद ये एक्टर ने इंडस्ट्री को छोड़ने की बात भी कही थी.

    Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन की

    Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को लेकर हुई घोषणा,

    05-04-2023 1:07 PM
    Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की

    Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की

    25-03-2023 11:44 AM
    स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक

    स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक

    23-03-2023 5:02 PM
    जब Khesari Lal Yadav ने सरेआम कर दी थी Salman Khan की

    जब Khesari Lal Yadav ने सरेआम कर दी थी Salman Khan की

    23-03-2023 12:27 PM