मसहुर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, AIIMS में अभी भी वेंटिलेटर पर है

mashur comedian raju srivastava ki
Publish : 12-08-2022 10:40 AM Updated : 12-08-2022 7:16 PM
Views : 351
राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और वह आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.'' श्रीवास्तव का इलाज डॉ. नितीश नाइक की निगरानी में किया जा रहा है.

लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की हालत नाजुक है और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में जीवन रक्षक प्रणाली (Life Support System) पर रखा गया है. अस्पताल के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 58 वर्षीय श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.

राजू श्रीवास्तव आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं

एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया ‘‘उनकी हालत नाजुक है और वह आईसीयू में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.'' श्रीवास्तव का इलाज डॉ. नितीश नाइक की निगरानी में किया जा रहा है. श्रीवास्तव के रिश्ते के भाई अशोक श्रीवास्तव ने कल बताया था कि हास्य कलाकार को व्यायाम करते समय दिल का दौरा पड़ा.

ट्रेडमिल पर दौड़ते समय अचानक गिर गए

अशोक श्रीवास्तव ने कहा था, ‘‘वह नियमित व्यायाम कर रहे थे और ट्रेडमिल पर दौड़ते समय, वह अचानक गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया.'' अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव भी दिल्ली आ गई हैं, ताकि वह अपने पति के पास रह सकें.

उनके दोस्सुत नील पाल ने कही ये बात

इससे पहले हास्य कलाकार सुनील पाल ने बताया कि उनके मित्र श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. सुनील ने मीडिया के साथ साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘‘वह अब बेहतर हैं और खतरे से बाहर हैं.'' राजू श्रीवास्तव के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के बाद हुए लोकप्रिय

राजू श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया', ‘बाजीगर', ‘बॉबे टू गोवा' और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में अभिनय किया. श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस' सीजन तीन में भी भाग लिया था. इस समय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं.

 

    Karachi to Noida: “कराची टू नोएडा” आ रही सीमा हैदर और सचिन

    Karachi to Noida: “कराची टू नोएडा” आ रही सीमा हैदर और सचिन

    18-08-2023 10:55 PM
    Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन की

    Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को लेकर हुई घोषणा,

    05-04-2023 1:07 PM
    Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की

    Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की

    25-03-2023 11:44 AM
    स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक

    स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक

    23-03-2023 5:02 PM