स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक देख फिदा हुए फैंस –

kajal raghwani showed her beauty
Publish : 23-03-2023 5:02 PM Updated : 23-03-2023 5:02 PM
Views : 190

Kajal Raghwani : सोशल मीडिया पर भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी(Kajal Raghwani) ने हाल ही में अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए फिर दर्शकों को अपना कदरदान ही बना दिया है वायरल हो रही इन तस्वीरों में काजल राघवानी ग्रे कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं जिसके साथ उनका सादगी भरा अंदाज यकीनन किसी का भी दिल पिघला सकता है.

 

खुले बालों के साथ भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी ने हैवी ज्वेलरी पहन स्टोर लॉन्च में चार चांद लगाए हैं. मिनिमल मेकअप के साथ अभिनेत्री काजल राघवानी ने इस दौरान पिंक न्यूड शेड लिपस्टिक लगाई है जो उन पर काफी जंच भी रही है. हैवी कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ काजल राघवानी ने कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स भी गले में नौलखा हार पहना हुआ है.

 

भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी की ये तस्वीरें ग्लैमर वर्ल्ड में खूब वायरल हो रही हैं. साथ ही इस एक्ट्रेस ने अपने न्यू साड़ी लुक से एक और ट्रेंड शुरू कर दिया है. काजल राघवानी की खूबसूरत तस्वीरें भी देख चाहने वाले खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक सोशल मीडिया यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि साड़ी में बेहद खूबसूरत लगते हो आप मैडम जी… काजल राघवानी को भोजपुरी सिनेमा में सेल्फी क्वीन के नाम से भी पुकारा जाता है. उनकी हर दूसरी तस्वीर सेल्फी कोलाज में शामिल हो ही जाती है. बीते दिनों अभिनेत्री काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा करते हुए बि फिर एक बार अपने रिलेशनशिप की खबरों को हवा दे दी है.

Karachi to Noida: “कराची टू नोएडा” आ रही सीमा हैदर और सचिन

Karachi to Noida: “कराची टू नोएडा” आ रही सीमा हैदर और सचिन

18-08-2023 10:55 PM
Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन की

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को लेकर हुई घोषणा,

05-04-2023 1:07 PM
Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की

Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की

25-03-2023 11:44 AM
स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक

स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक

23-03-2023 5:02 PM