बिहार दिवस: इंडियन आइडल फेम सलमान अली बिखरेंगे स्वर लहरी

बिहार दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम में पूरे दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। मुख्य कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा जिसमें 22 मार्च को इंडियन आइडल फेम सिंगर सलमान अली अपनी सुरीली आवाज से समा बांधेंगे। इसके लिए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीएम रौशन कुशवाहा के की अध्यक्षता में देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रुप देने तथा विभिन्न पहलुओं पर विचार होता रहा। गांधी स्टेडियम का भी अधिकारियों ने दौरा कर वहां की तैयारियां का जायजा लिया । मुख्य समारोह स्थल को लेकर गांधी स्टेडियम के बाहर तक चाक चौबन्ध सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्टेज से पहले बैरिकेडिंग की गई है। समारोह स्थल से लेकर गांधी स्टेडियम के बाहर 200 पुलिस के जवान और 50 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री शमीम अहमद के द्वारा किया जायेगा।
सलमान अली होंगे 22 मार्च के कार्यक्रम का आकर्षण
शाम पांच बजे से गांधी स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियन आइडल के विजेता तथा दबंग 3 में सलमान खान के लिए प्ले बैक करने वाले सलमान अली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे। सलमान अली बुधवार को मुंबई से बेगूसराय पहुंच जायेंगे। 7 बजे शाम से सलमान अली अपने ग्रुप के साथ प्रस्तुति देंगे।
बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरी, लोगों को नशामुक्ति के लिए करेंगे जागरुक
जिले भर के सरकारी कार्यालयों को नीली लाइट से सजाया गया जिससे सम्पूर्ण परिसर जगमगाता रहा । बुधवार को जिले में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण, रक्तदान शिविर, पेंटिंग प्रतियोगिता, फ्रेंडली क्रिकेट मैच , प्रभात फेरी एवं वॉक फ़ॉर बेगूसराय का आयोजन किया जाएगा। गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा। गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 4 बजे जिले के प्रभारी मंत्री मो० शमीम अहमद करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के पूर्व सुबह में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी, पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक निकलेगी।