Karachi to Noida: “कराची टू नोएडा” आ रही सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म! जानें- कब होगा रिलीज…..

Publish : 18-08-2023 10:55 PM
Updated : 18-08-2023 10:55 PM
Seema Haider: पिछले दिनों पाकिस्तान से आई सीमा और ग्रेटर नोएडा के सचिव की लव स्टोरी की कहानी काफी चर्चा में बनी रही. यह लव स्टोरी आज भी लोगों के जुबान पर है, जैसे ही सीमा का नाम आता है लोग पाकिस्तान का जिक्र जरूर करते हैं.
लेकिन अब उनकी लव स्टोरी पर “कराची टू नोएडा” फिल्म की कास्टिंग भी की जा रही है. जिसका काम तेजी से शुरू कर दिया गया है और आने वाले कुछ ही दिनों में फिल्म का थीम सॉन्ग भी लॉन्च होने वाला है. दरअसल इस फिल्म के थीम सॉन्ग का नाम है “चल पड़े हम” जिसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इस फिल्म में सीमा को तीन रूपों में दिखाया गया है जिसे फायरक्रॉस प्रोडक्शन द्वारा लॉन्च किया जा रहा है.
फिल्म की थीम के लिए रखा गया है ऑडिशन
फिल्म “कराची टू नोएडा” के लिए कास्टिंग भी शुरू कर दिया गया है. इस फिल्म में सचिन और सीमा हैदर सहित 50 से अधिक किरदारों की कास्टिंग की जा रही है. जिसका ऑडिशन देने के लिए दिल्ली में देश के अलग-अलग राज्यों से सैकड़ों क्रिएटर फिल्म के कलाकार पहुंच रहे हैं.'
फरहीन फलक होंगी सीमा हैदर (Seema Haider)
फिल्म “कराची टू नोएडा” का पोस्टर भी लॉन्च कर दिया गया है. पोस्टर में देखा गया कि सीमा हैदर का लुक तीन अलग-अलग रूप में है जिसमें पहली में सीमा का सिर और पर नकाब बंधा हुआ है वहीं दूसरे में ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में बेहद दुखी नजर आ रही हैं तो तीसरी तस्वीर में वह भारत में आ चुकी हैं. जिसमे सीमा अपने मांगो में सिंदूर डालें हुए दिखाई गई है. जबकि नई सीमा के रूप में फरहीन फलक देखी जाएंगी जो सलमान खान के फिल्म में भी काम कर चुकी है.
सीमा और सचिन को लव स्टोरी दुनिया में एक मिसाल
सीमा और सचिन की लव स्टोरी जैसे ही सामने आई दुनिया भर में इसके चर्चे होने लगे तमाम मीडिया संस्थान पर इन्हीं की खबरें चलने लगी. मानो उस समय देश में कोई खबर बची ही नही थी, लव स्टोरी शुरू होती है पब्जी गेम खेलते हुए और प्यार में पागल सीमा अपने चार बच्चों के साथ कैसे पाकिस्तान का बॉर्डर लांघ कर भारत चली आती है. हालंकि बड़ी जद्दोजहद के बाद करीब पूछताछ होने के बाद सीमा अभी सचिन के साथ उसके घर में रह रहे हैं लेकिन फिर भी पुलिस पूछताछ कर रही है.