Ajay Devgn का कार्बन कॉपी लगता है ये आदमी, फोटो देख काजोल के भी उड़े होश-असली को पहचाना हुआ मुश्किल..

carbon copy of ajay devgn
Publish : 03-02-2023 3:30 PM Updated : 03-02-2023 3:30 PM
Views : 74

Ajay Devgn: सोशल मीडिया पर आजकल कई सेलिब्रेटिज जिनके हमशक्ल की फोटो अक्सर वायरल होती रहती है जिसको देखकर फैंस भी काफी चौक जाते हैं.कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल की फोटो भी काफी तेजी सोशल मीडिया से वायरल हो रही थी जिसको देखकर फैंस को काफी हैरानी हुई थी.

 

एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अजय देवगन की हमशक्ल की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है जिसको देखकर फैंस भी चकरा गए हैं आपको बता दें कि यह फोटो देखकर अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हैरान हो सकती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अजय देवगन (Ajay Devgn) की तरह ही दिख रहा है. हालांकि, बहुत से लोग असली और नकली में भी अब फर्क नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में नजर आने वाला शख्स का नाम कैलाश चौहान (kailash chouhan) है.

 

कैलाश चौहान अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अजय देवगन के गानों और डायलॉग्स पर लिप्सिंग करते हुए नजर आते हैं. आप भी इस वीडियो देखने के बाद हैरान रह जाएंगे क्योंकि कैलाश चौहान का चेहरा और उनका हाव-भाव बिल्कुल अजय देवगन की ही तरह है.

 

वायरल हुआ यह वीडियो : सोशल मीडिया पर अब अजय देवगन के इस हमशक्ल कैलाश चौहान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैलाश चौहान बिल्कुल अजय देवगन के स्टाइल में ही दिखाई दे रहे हैं. कैलाश चौहान का कपड़े पहनने का ढंग और हेयरस्टाइल 90 के दशक के अजय देवगन से पूरी तरह से मैच कर रहा है. इस वायरल वीडियो में कैलाश चौहान अजय देवगन के हिट गाने ‘कितना हसीन चेहरा’ पर लिप्सिंग करते दिखाई दे रहे हैं. अब लोग भी इस वायरल वीडियो पर लगातार कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर रहे हैं.

Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की

Chor Nikal Ke Bhaga के साथ OTT पर देखिए यामी गौतम की

25-03-2023 11:44 AM
स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक

स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक

23-03-2023 5:02 PM
जब Khesari Lal Yadav ने सरेआम कर दी थी Salman Khan की

जब Khesari Lal Yadav ने सरेआम कर दी थी Salman Khan की

23-03-2023 12:27 PM
बिहार दिवस: इंडियन आइडल फेम सलमान अली बिखरेंगे स्वर लहरी

बिहार दिवस: इंडियन आइडल फेम सलमान अली बिखरेंगे स्वर लहरी

22-03-2023 7:57 AM