सरकारी जॉब के चक्कर में बर्बाद होता युवा।

Abc नाम का एक लड़का है जो 12th पास करने के बाद से ही पटना जैसे महंगे सिटी में रहकर सरकारी जॉब की तैयारी कर रहा है आज उसका उम्र 30 साल हो गया है लेकिन अभी तक उसको कोई जॉब प्राप्त नहीं हुआ है जब वह 18 साल का था तब ही पटना गया था यानी कुल मिलाकर 12 साल वह सरकारी जॉब के पीछे समय दिया और अंत में उसे कुछ हासिल नहीं हुआ और अब घर घर जाकर ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्चा निकाल रहा है।
मुख्य बातो को ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है
अब ध्यान दीजिए क्या होता अगर 12th पास करने के तुरंत बाद ही वह अपने सिटी के किसी भी कपड़े के दुकान में या फिर कोई ऐसा काम करता जिससे वह अमूमन 5000/- का महीना बचा लेता और पटना जैसे सहर में रहना और कोचिंग का fee जितना उसके पैरेंट्स के द्वारा पढ़ाई के नाम पे मिल रहा था जो औसतन 5000/- का महीना बनता है वो भी बचा कर अपने पास रख लेता और दोनो मिलकर 10000 का महीना SIP में लगातार 15 साल तक जमा करता रहता तो यकीन मानो आज उसके पास कुल मिलाकर 5045760/- रुपया मूल धन के रूप में होता और फिर उसी धन को FD कर लेता तो घर बैठे हर महीने 25000/- रुपया जिंदगी भर प्राप्त होता वो भी सरकारी जॉब की तरह सिक्योर।और जिस प्रकार से सरकारी अधिकारी को रिटायर पेंशन मिलता है ठीक उसी प्रकार से 50 लाख रुपया उसके पास जमा रहता। सरकारी जॉब कोई भी हो उसमे काम तो करना ही परता लेकिन इस तरह से उसको काम भी करने की जरूरत नहीं परती और हर महीने समय पे फिक्स्ड सैलरी भी आती और abc से मजे से कही भी घूम सकता था खुलकर जिंदगी जी सकता था किसी का ऑर्डर पालन करने की कोई मजबूरी नहीं।
इस बातो को हम फोटो के माध्यम से समझते है
मुख्य संपादक : - राजन कुमार रंजन ( बखरी )