17 करोड़ रुपए खर्च होंगे: सोनमा में आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों में छाई खुशी

गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा में आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया। इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के लिए 24 फरवरी से ही जमीन का सीमांकन शुरू कराया गया था। आईटीआई कॉलेज निर्माण के लिए सोनमा वार्ड 7 निवासी वैद्यनाथ साह के द्वारा 5 कट्ठा जमीन दान में दिया गया है। निर्माण कार्य कराए जाने के लिए सोनमा वार्ड 11 में आईटीआई कॉलेज के लिए चयनित भूमि का सीमांकन किए जाने एवं कार्य शुरू कराने में भवन निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव अमित कुमार, सीओ स्मिता कुमारी, भवन निर्माण विभाग के एसडीओ अन्नु कुमारी, कनीय अभियंता शुभम कुमार, मुखिया रामकरण पासवान, राजस्व कर्मचारी सह सीआई रामनरेश सिंह समेत कई लोगों का अहम योगदान बताया जा रहा है। बताया गया है कि 2 एकड़ 80 डिसमिल जमीन का सीमांकन तय किया गया है।
आगे बताया गया है कि आईटीआई कॉलेज का कार्य शुरू होने के लिए ग्रामीणों के द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज निर्माण पर करीब 17 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य सारा कंस्ट्रक्शन पटना के द्वारा कराया जा रहा है। इस संबंध में सारा कंस्ट्रक्शन द्वारा जानकारी मिली है। जिले के गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा में आईटीआई कॉलेज भवन निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
बताया गया है कि एक वर्ष पूर्व बेगूसराय सदर के आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य जब इस स्थल के निरीक्षण में पहुंचे थे तब लोगों में आशा जगी की आईटीआई कॉलेज खुलेगा। उसके बाद पंचायत के मुखिया रामकरण पासवान इस प्रक्रिया में सक्रिय रुप से लग गए। जिसका परिणाम है कि अब यह आईटीआई कॉलेज धरातल पर उतरने की स्थिति में आ गई है और निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मुखिया ने बताया कि गढ़पुरा प्रखंड ही नहीं आसपास के युवाओं को एक रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिलेगी। आईटीआई किए जाने के बाद बहुत सारे युवाओं को सरकारी नौकरी में भी निश्चित रूप से स्थान मिलेंगे।