स्नातक पार्ट 1 में नामांकन के लिए आज तक है मौका

Publish : 07-07-2023 9:12 AM
Updated : 07-07-2023 9:12 AM
Views : 87
जिले के डिग्री कालेजों में स्नातक पार्ट 1 में नामांकन के लिए छात्रों को आजतक का समय विश्वविद्यालय के द्वारा दिया गया है। इसको लेकर डीएसडब्ल्यू के पत्र जारी कर सूचना दी गई है।
जानकारी के अनुसार चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य ( प्रतिष्ठा) सत्र 2023-27 (सी०बी०सी०एस० ) में नामांकन हेतु प्रकाशित प्रथम चयन सूची से नामांकन के संबंध में यह समय विस्तार किया गया है।
एडमिशन का तिथि 6 जुलाई तक ही निर्धारित किया गया था । कुलपति के आदेश पर छात्र हित में चयन सूची से 7 जुलाई के 12:30 बजे अपराहन तक नामांकन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।