Begusarai News: सरकारी विद्यालय में नई प्रधानाध्यापिका का विद्यार्थियों ने किया विरोध, नियुक्ति लिए बगैर लौटीं

students protested against new headmistress
Publish : 11-04-2023 8:50 PM Updated : 11-04-2023 8:50 PM
Views : 195

बेगूसराय में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा में नियुक्ति लेने आईं प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्कूल के प्रांगण में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं, ग्रामीण और विद्यार्थियों के हाई वोल्टेज ड्रामा को देखते हुए प्रधानाध्यापिका को बैरंग वापस लौटना पड़ा।



नवनियुक्त प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी ने बताया कि मैं बीपीएससी से प्रधानाध्यापिका के पद पर चयनित हुई हूं। विभाग की ओर से मुझे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा की प्रधानाध्यापिका बनाया गया है। विभागीय आदेश के तहत मंगलवार को जब मैं विद्यालय में नियुक्ति लेने आई तो ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया और मुझे नियुक्ति नहीं लेने दी। उन्होंने कहा कि मुझे विद्यालय के अंदर भी प्रवेश नहीं करने दिया।




ग्रामीणों का कहना है कि कंचन कुमारी इस विद्यालय को राज्य स्तर पर सम्मानित करवा चुकी हैं। विद्यालय की विधि व्यवस्था उनके नेतृत्व में बेहतर है। विद्यार्थी उनसे बहुत अधिक प्यार करते हैं। विद्यालय का पठन-पाठन उच्च कोटि का है। कंचन कुमारी को हटाकर पुष्पा कुमारी को विद्यालय का प्रधानाध्यापिका बनाया जाता है तो विद्यालय की विधि व्यवस्था चौपट हो जाएगी। इसलिए हम लोग नए प्रधानाध्यापक को विद्यालय में योगदान करने नहीं देंगे।



स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पूरा ड्रामा विद्यालय की वर्तमान प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी के उकसावे पर हुआ है। पर्दे के पीछे से पूरी स्क्रिप्ट उन्हीं के द्वारा लिखी गई थी। दो दिन पहले से ही ग्रामीण अभिभावकों से मिलकर इस तरह से घटना को अंजाम देने का प्लान कर चुकी थीं।



प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी का कहना है कि आज जो घटना हुई है वह निंदनीय है। मैं विभाग के आदेश से बंधी हुई हूं। विभाग का जो आदेश होगा, वह मेरे लिए सर्वोपरि है। मेरे उपर जो आरोप हैं, वे सरासर गलत हैं। मैंने किसी भी प्रकार से किसी को नहीं उकसाया हूं। यह संपूर्ण कार्य ग्रामीण अभिभावकों के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने किया है। इससे मैं व्यथित हूं।


मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विभागीय आदेश का अनुपालन होगा। वहीं, शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए मटिहानी थाना से पूअनी नीतू कुमारी पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचीं और मामले  को शांत करवाया।

    Bihar News: सरकारी स्कूल से 15 दिन गायब रहने वाले बच्चों का

    Bihar News: सरकारी स्कूल से 15 दिन गायब रहने वाले बच्चों का

    03-09-2023 4:15 PM
    Admit Card: चालीस प्रतिशत परीक्षार्थियों का त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड

    Admit Card: चालीस प्रतिशत परीक्षार्थियों का त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड

    04-08-2023 6:09 PM
    KK Pathak Effect :

    KK Pathak Effect : 'महिला टीचर भड़काऊ कपड़े पहनकर न आएं स्कूल..

    29-07-2023 11:18 PM
    स्कूल आने से पहले सलामती की दुआएं मांगते हैं बच्चे:जर्जर हो चुका

    स्कूल आने से पहले सलामती की दुआएं मांगते हैं बच्चे:जर्जर हो चुका

    27-07-2023 7:09 PM