डिग्री कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर: बेगूसराय में छात्र 27 मार्च से 4 अप्रैल तक भर सकेंगे परीक्षा फार्म, 17 अप्रैल से परीक्षा लेने की तैयारी

बेगूसराय के सभी डिग्री कॉलेजों में स्नातक में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। सत्र 2020- 23 में पढ़ रहे स्नातक पार्ट थर्ड के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा तिथि जारी की गई है। विद्यार्थी 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सामान्य शुल्क के साथ विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
वहीं सामान्य विलंब शुल्क के साथ 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद पार्ट थर्ड के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। छात्रों के सैद्धांतिक पत्रों के परीक्षा की प्रस्तावित तिथि विश्वविद्यालय के द्वारा 17 अप्रैल बताई गई है।
विश्वविद्यालय ने सभी छात्र छात्राओं को सूचित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिंटेड प्रतिलिपि निकालकर अपने अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा करा देंगे। साथ ही कॉलेज प्रशासन को निर्देशित किया है कि जमा कराए गए परीक्षा प्रपत्र की प्रिंटेड प्रतिलिपि की एक समेकित सूची बनाकर विश्वविद्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के 2 दिन के बाद निश्चित रूप से जमा कराया जाएगा।
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र को नियमित करने की कवायद की जा रही है। उसी के फलस्वरूप पार्ट 3 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय ने पार्ट थर्ड की परीक्षा को नियमित समय पर कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अगले सत्र से विश्वविद्यालय हर सत्र को नियमित करने की तैयारी में जुटी है।