लक्ष्मी उदित नारायण उच्च विद्यालय सकरपूरा के छात्रों ने पंजीयन के नाम पर वसूली का लगाया आरोप

Publish : 25-11-2022 10:31 PM
Updated : 25-11-2022 11:22 PM
Views : 227
बखरी : लक्ष्मी उदित नारायण उच्च विद्यालय सकरपूरा में एक बार पुनः छात्रों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। ताजा मामला नौवीं के छात्रों से पंजीयन के नाम पर अधिक राशि लिए जाने का आरोप है।
इस बाबत छात्रों ने बीईओ तथा एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है। पदाधिकारियों को दिए आवेदन में छात्रों ने कहा है कि उनलोगों से पंजीयन के नाम पर 350 रुपए वसूला जा रहा है, और कोई रसीद नहीं दी जाती।
जबकि बोर्ड द्वारा पंजीयन शुल्क 320 रुपए निर्धारित है। छात्रों ने मामले में उचित कार्रवाई करते हुए वसूले गए अधिक राशि को वापस करने की मांग की है। इधर विद्यालय प्रभारी एचएम रत्नेश ललन ने छात्रों से निर्धारित राशि से अधिक लिए जाने की बात नकारते हुए आवेदन को फर्जी करार दिया है।