एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को आवेदन दिया।

NSUI : आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन एस यू आई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर चार सूत्री माँग पत्र कुलपति को देकर अपनी मांग रखा।
एनएसयूआई यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट प्रहलाद कुमार सिंहा ने कहा विवि प्रशासन के गलती के कारण कन्या उत्थान राशि के पोर्टल पर हजारों छात्राएं का नाम नहीं है जिसके कारण वो आवेदन करने से वंचित हो रही है जो यूनिवर्सिटी प्रशासन के गलती के खामोयजों का शिकार है। सैकड़ों छात्राएं प्रतिदिन सैकड़ों किलोमीटर चलकर आती है दिन भर का चक्कर लगाकर निराश होकर वापस चली जाती है ।
मौके पर राहुल राठौर ने कहा की पिछले तीन साल से मिथिला यूनिवर्सिटी में रिजल्ट पेंडिंग की संख्या बढ़ गई है डाटा सेंटर के गड़बड़ी के कारण हजारों छात्रों को हरबार अब्सेंट कर दिया जाता है। वहीं सी एम कॉलेज अध्यक्ष मो. नसरुल्ला ने कहा की विश्वविद्यालय बिचौलियों का अड्डा बन गया है जिस से बचने का मात्र एक उपाय है छात्र संघ चुनाव कराया जाए ताकि वास्तविक छात्र प्रतिनिधि सामने आ सके। वहीं विश्वविद्यालय महासचिव ओमप्रकाश पासवान ने माँग किया कि स्नातक सत्र 2018-21 का अंक पत्र आज भी जिस महाविद्यालय में नहीं गया उसे अविलंब भेजा जाए जिसके कारण अंक पत्र बनाने के लिए दूर चल कर छात्र को विवि मुख्यालय आना पड़ता है। मौके पर विवि सचिव मो. लक्की, अमानुल्ला,अब्दुल कलाम,ओम कुमार, नाज बानो सहित दर्जनों एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।